logo-image

World Cup: भारत से हारने के बाद जानें क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिच नम होने पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी की सलाह दी थी लेकिन सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि तीनों विभागों में नाकामी के कारण उनकी टीम हारी.

Updated on: 17 Jun 2019, 04:20 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने इस बात को स्वीकार किया कि नब्बे के दशक में उनकी टीम भारत से बेहतर थी लेकिन अब हालात इसके विपरीत है. भारत से विश्व कप (World Cup) के मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) कप्तान पर उनके देश के मीडिया ने असहज सवालों की बौछार कर दी.

यह पूछने पर कि क्या इतने साल में भारत पाकिस्तान (Pakistan) प्रतिद्वंद्विता का रोमांच खत्म हो गया है, सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा ,'हम दबाव का बखूबी सामना नहीं कर पा रहे. इस तरह के मैचों में दबाव का सामना करने वाली टीम जीतती है. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 90 के दशक में बेहतर थी लेकिन अब भारतीय टीम हमसे अच्छी है और यही वजह है कि वे जीत रहे हैं.'

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिच नम होने पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी की सलाह दी थी लेकिन सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि तीनों विभागों में नाकामी के कारण उनकी टीम हारी.

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विजय शंकर ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा ,' पूरी टीम तीनों विभागों में अच्छा नहीं खेल पा रही है. यदि आप फील्डिंग की बात करें तो विराट कोहली ने भी कहा था कि वह टास जीतकर फील्डिंग चुनते. हमने दो दिन से पिच नहीं देखी थी. उस पर नमी थी लिहाजा मैने फील्डिंग का फैसला किया लेकिन गेंदबाज अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके.'

भारत से हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) कप्तान से हर तरह के सवाल पूछे गए. मसलन एक पत्रकार ने कहा कि खिलाड़ियों की भाव भंगिमा इतनी नकारात्मक क्यो थी.

World Cup Points Table के लिए यहां क्लिक करें

इस पर सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा,' आपने ऐसा देखा होगा लेकिन खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. फील्डिंग में चूक हुई. रोहित को दो बार रन आउट किया जा सकता था. हम कर पाते तो नतीजा कुछ और होता.'

और पढ़ें: World Cup: अजेय विराट सेना के लिए आई बुरी खबर, 2-3 मैचों के लिए बाहर हुए भुवनेश्वर

एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से फिट थे? इस पर सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा,'किसी के साथ कोई मसला नहीं था. इमाद वसीम को पेट संबंधी समस्या थी लेकिन बाकी सभी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था. अब हारने पर तो आप कोई भी मसला उठा सकते हैं.'

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने ड्रेसिंग रूम में मतभेद और मोहम्मद हफीज तथा शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों के उनकी कप्तानी से खफा होने के सवालों के भी जवाब दिये.

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा ,'ड्रेसिंग रूम के माहौल में कोई खराबी नहीं है. सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ है. हफीज और शोएब को एक ओवर से अधिक नहीं देने का जहां तक सवाल है तो मुझे लगा कि उसकी जरूरत नहीं है. बल्लेबाज जम चुके थे और दोनों ने एक एक ओवर में 11 रन दे डाले थे.’

अब पाकिस्तान (Pakistan) के लिये सेमीफाइनल का दावा पुख्ता करना नामुमकिन लग रहा है लेकिन सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा कि वे बाकी चारों मैच जीतने की कोशिश करेंगे.

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा ,' हमें पॉजीटिव रहकर आगे के बारे में सोचना है. हम चारों मैच जीतकर वापसी करेंगे.’