logo-image

World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान ने गंवाया एक और मौका, भारत ने 7वीं बार हराया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.

Updated on: 17 Jun 2019, 12:07 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 337 रन बनाने होंगे. अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 9वें स्थान पर है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3819/ind-vs-pak-22nd-match/Scorecard.html

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का अंग्रेजी में लाइव ब्लॉग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

 

calenderIcon 00:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:59 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद भी निकाली खाली. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 (डकवर्थ लुइस) रनों से हराया.

calenderIcon 23:57 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 1 गेंद पर चाहिए 90 रन.

calenderIcon 23:55 (IST)
shareIcon

भारत-पाकिस्तान मैच का आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या. पांड्या का ये 8वां ओवर है.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब खान ने जड़ा चौका. अंपायर ने बुमराह की आखिरी गेंद को दिया नो बॉल करार. शादाब को मिली फ्री हिट. फ्री हिट का पूरा फायदा नहीं उठा पाए शादाब खान, ले पाए केवल एक रन. जसप्रीत बुमराह के 8वें ओवर में आए कुल 12 रन.

calenderIcon 23:52 (IST)
shareIcon

अपना 8वां ओवर कराने आए जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर शादाब खान ने लगाया खूबसूरत चौका. इस चौके के साथ ही 200 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 23:51 (IST)
shareIcon

महंगा रहा युजवेंद्र चहल का 7वां ओवर, खर्च कर दिए कुल 14 रन.

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

चहल के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर शादाब खान ने जड़ा चौका. पाकिस्तान को अब चमत्कार भी मैच नहीं जीता सकता.

calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं युजवेंद्र चहल. वाइड बॉल के साथ की शुरुआत.

calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 40.0 की औसत से 18 गेंदों में 120 रन और चाहिए.

calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस के नियम के अनुसार 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला है.

calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 5 ओवर में 136 रनों की जरूरत है, जो पूरी तरह से नामुमकिन है.

calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से मैदान में आईं टीम इंडिया और पाकिस्तान.

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं. बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से मैच को 40 ओवर का कर दिया गया है. अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 5 ओवर में 136 रन और चाहिए.

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से खेल रुक गया है और पाकिस्तान इस समय DWL के चलते 86 रन पीछे हैं. 35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं.

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

विजय शंकर अपना 5वां ओवर लेकर आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को बोल्ड कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया. सरफराज अहमद 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या. पांड्या अभी तक 35 रन खर्च कर 2 विकेट चटका चुके हैं.

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 140/5. सरफराज अहमद- 05 और इमाद वसीम- 06 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या के 6ठें ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम ने खेला शानदार पुल शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

हैट्रिक लेने से चूके हार्दिक पांड्या, सरफराज अहमद ने सुरक्षात्मक तरीके से खेली पांड्या की गेंद.

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या. हार्दिक पांड्या के पास हैट्रिक का शानदार मौका है.

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

शोएब मलिक का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं इमाद वसीम.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने दो गेंदों में चटकाए लगातार दो विकेट. पांड्या के पास हैट्रिक लेने का मौका.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए शोएब मलिक.

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शोएब मलिक.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, 7 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद हफीज. हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या, बीते 4 ओवर में खर्च कर चुके हैं 26 रन.

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी, अपना 7वां ओवर निकाला मेडन विकेट.

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

फखर जमान का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान सरफराज अहमद.

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 75 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए फखर जमान. कुलदीप यादव ने लगातार दो ओवरों में चटकाए दो विकेट.

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज ने आते ही शुरू की आतिशबाजी, युजवेंद्र चहल के 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा शानदार छक्का.

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

विजय शंकर का खराब थ्रो, पाकिस्तान को मुफ्त में मिल गया 1 रन.

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 57 गेंदों में 48 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए बाबर आजम.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

फखर जमान और बाबर आजम की जोड़ी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनती जा रही है. मैच में बने रहने के लिए भारत को विकेट चटकाना बहुत जरूरी है.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए फखर जमान और बाबर आजम के बीच 109 गेंदों में हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल की गेंद पर अब बाबर आजम ने जड़ा तूफानी छक्का. इस छक्के के साथ ही बाबर पहुंचे 44 के स्कोर पर.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

फखर जमान के शानदार चौके के साथ ही 21.4 ओवर में 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

फखर जमान ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया अर्धशतक.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

महंगा रहा हार्दिक पांड्या का चौथा ओवर, खर्च कर दिए 11 रन.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

फखर जमान ने शुरू की आक्रामक बैटिंग, पांड्या के ओवर में लगाया दूसरा चौका.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या की कमजोर गेंद पर फखर जमान ने खेला ताकतवर शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 64/1. फखर जमान- 28 और बाबर आजम- 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए फखर जमान और बाबर आजम के बीच पूरी हुई 50 रनों साझेदारी.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या की छोटी गेंद पर फखर जमान की शानदार पुल शॉट, अपने लिए और टीम के लिए बटोरे 4 रन.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की चोट गंभीर बताई जा रही है. भुवी टीम इंडिया के आगे के मैचों से भी दूर हो सकते हैं.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

13वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर पहुंचाया 50 के पार. फखर जमान और बाबर आजम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया और 130 करोड़ फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर, आज का मैच नहीं खेल पाएंगे भुवनेश्वर कुमार.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

विजय शंकर की खराब गेंदों का पूरा फायदा उठा रहे हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज, बाबर आजम ने फिर लगाया चौका.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 38/1. फखर जमान- 16 और बाबर आजम- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए कुल 5 रन.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या के पहली ही ओवर में बाबर ने दिखाई अपनी कलाइयों की कला, कवर ड्राइव लगाकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर फखर जमान ने लगाया खूबसूरत शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. पिछले 3 ओवर में दे चुके हैं 11 रन.

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

केएल राहुल की खराब फील्डिंग, पाकिस्तान को मुफ्त में मिल गया 1 रन.

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

विजय शंकर की बेहद ही खराब गेंद का फखर जमान ने उठाया पूरा फायदा, बटोरे 4 रन.

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने ऑफ साइड में खेला शानदार शॉट, मिले 4 रन. इस चौके के साथ ही बाबर आजम 6 रन के स्कोर पर आ गए हैं.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 14/1. फखर जमान- 05 और बाबर आजम- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

बाबर आजम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर अपने पास रखी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

इमाम उल हक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बाबर आजम.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए इमाम उल हक. विजय शंकर ने विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर दिया पाकिस्तान को पहला झटका.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव, मैदान से गए बाहर.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया अपना दूसरा ओवर, खर्च किया सिर्फ 1 रन.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. सामने क्रीज पर हैं इमाम उल हक.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर इमाम उल हक का शानदार शॉट, ऑन साइड पर शॉट लगाकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

भारत को मैच जीतने के लिए विकेट चटकाना बहुत जरूरी है. यदि टीम इंडिया पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब नहीं होता है और मैच में फिर बारिश होती है तो इससे पाकिस्तान को फायदा मिलेगा.

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार, सामने क्रीज पर हैं इमाम उल हक.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए 4 रन.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

यदि पाकिस्तान 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 97, एक विकेट के नुकसान पर 109, 2 विकेट के नुकसान पर 125 और 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लेता है और लगातार बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की खराब गेंद पर फखर जमान ने उठाया पूरा फायदा, मिले 4 रन.

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

भारत के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए 2 रन.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

फखर जमान ने भी खोला खाता, एक रन लेकर इमाम को वापस दी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

इमाम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता. एक रन लेकर फखर जमान को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने खड़े हैं इमाम उल हक.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम. इमाम उल हक और फखर जमान क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

भारत की पारी के बाद हुई बूंदाबांदी की वजह से मैदान गीला हो गया जिसकी वजह से मैच की दूसरी पारी शुरु होने में देरी हुई है.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर के आखिरी ओवर में आए केवल 9 रन. भारत ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

50वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर जड़ा शानदार चौका, भारत का स्कोर 333.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

अपना 10वां और टीम इंडिया की पारी का आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज के आखिरी ओवर में आए 12 रन. माहौल के हिसाब से विजय शंकर की बेहद ही धीमी बल्लेबाजी.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

अपना 10वां और आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी. डेथ ओवर में अपना 9वां ओवर कराने आए आमिर ने महज 4 रन दिए.

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, 65 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. मोहम्मद आमिर को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

विजय शंकर उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. विजय शंकर ने डेथ ओवर्स में खेलते हुए 9 गेंदों में केवल 5 रन बनाए हैं.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

विजय शंकर उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. विजय शंकर ने डेथ ओवर्स में खेलते हुए 9 गेंदों में केवल 5 रन बनाए हैं.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

अपना 9वां ओवर कराने के लिए आ गए हैं मोहम्मद आमिर. सामने क्रीज पर खड़े हैं विजय शंकर.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज का 9वां ओवर खत्म, खर्च किए कुल 9 रन. विराट कोहली ने रियाज की आखिरी गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

अपना 9वां ओवर पूरा करेंगे वहाब रियाज, 2 गेंदें बाकी हैं.


 

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

बारिश के बाद एक बार फिर मैदान में उतरी टीम इंडिया. कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

भारत की पारी के बाद केवल 15 मिनट का ही ब्रेक होगा. आमतौर पर ये ब्रेक 40 मिनट का होता है.

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

5-10 मिनट में शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच. टीम इंडिया का स्कोर 46.4 ओवर में 305/4 है. कप्तान विराट कोहली के साथ विजय शंकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है. भारत-पाकिस्तान मैच में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मैच पूरे 50 ओवरों का ही होगा.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

यदि ज्यादा देर तक बारिश हुई और भारत दोबारा बल्लेबाजी नहीं करता तो फिर पाकिस्तान को 46 ओवर में 327 रनों का लक्ष्य मिलेगा. इसके अलावा यदि मैच को यदि 20 ओवर का किया जाता है तो पाकिस्तान को 184 रनों का लक्ष्य मिलेगा.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से खेल रुक गया है यहां पर, भारत ने 46.4 ओवर में 305 रन बना लिए हैं 4 विकेट खोकर. अगर यहां से भारत के बल्लेबाज दोबारा पारी शुरू नहीं कर पाते हैं तो पाकिस्तान को जीत के लिए 46 ओवर्स में 327 रन बनाने होंगे.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

45.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार. विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर हैं. 

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए चटकाया दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने ही पास रखी स्ट्राइक.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने शानदार चौके के साथ ही अपने वनडे करियर में पूरे किए 11 हजार रन. विराट कोहली ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 222 मैचों में पूरे किए 11 हजार रन.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, 19 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या. मोहम्मद आमिर को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर लगाया खूबसूरत चौका.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने पूरा किया अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक. 51 गेदों में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

हसन अली के ओवर में छक्का लगाने के बाद अब पांड्या ने लगाया झन्नाटेदार चौका.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकला पहला छक्का.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कुछ इस तरह भारत-पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठाता हुआ शख्स.



calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने वहाब रियाज के 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर खेला तूफानी शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

40.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर हुआ 250. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 248/2. विराट कोहली- 39 और हार्दिक पांड्या- 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

अपना 9वां ओवर कराने के लिए आए हैं शादाब खान. पहली ही गेंद पर लगाया लाजवाब चौका.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

हसन अली का 6ठां ओवर खत्म, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा विकेट चटकाया और खर्च किए कुल 8 रन.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने दूसरी ही गेंद पर खोला खाता, 2 रन दौड़कर अपने ही पास रखी स्ट्राइक.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेल आउट हुए रोहित शर्मा. हसन अली ने चटकाया सबसे बड़ा विकेट.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए हसन अली की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज का 7वां ओवर हुआ पूरा, खर्च किए कुल 10 रन.

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज की छोटी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक बार फिर खेला शानदार शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज, 6 ओवर में खर्च कर चुके हैं 34 रन.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज का 6ठां ओवर पूरा, खर्च किए कुल 9 रन.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज की शॉट पिच बॉल पर रोहित शर्मा ने खेला जबरदस्त कट शॉट, गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 206/1. रोहित शर्मा- 119 और विराट कोहली- 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

34.2 ओवर में टीम इंडिया के पूरे हुए 200 रन. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुकाबलों में रोहित शर्मा बने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2015 में 107 रनों की पारी खेली थी.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

शादाब खान की गेंद पर रोहित शर्मा का तूफानी स्वीप शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 172/1. रोहित शर्मा- 100 और विराट कोहली- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए मोहम्मद आमिर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव, मिले 4 रन.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे करियर का 24वां शतक, 85 गेंदों में पूरे किए 100 रन. रोहित शर्मा का इस विश्व कप में यह दूसरा शतक है.

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की धारदार गेंदबाजी बरकरार, विराट कोहली के बल्ले से 5 गेंदों में नहीं निकला एक भी रन. आमिर ने अपने 5वें ओवर में दिया केवल 1 रन.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

पहले शानदार स्पेल के बाद दूसरा स्पेल कराने के लिए आ गए हैं मोहम्मद आमिर. सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज, सामने क्रीज पर खड़े हैं रोहित शर्मा.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने हसन अली की गेंद पर ऑफ साइड में जड़ा जबरदस्त छक्का, गेंद पहुंची दर्शकों के पास.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के फैंस से भरा मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान.



calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 35.4 ओवर में 150 रन पूरे. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर के बाद अब वहाब रियाज को भी मिली पिच के डेंजर जोन में दौड़ने की चेतावनी. अंपायर ने वहाब को दूसरी बार चेतावनी दी है.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 146/1. रोहित शर्मा- 81 और विकाट कोहली- 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

हसन अली के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला चौका. हसन की अंदर आती गेंद रोहित के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर सीधे पहुंची बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने कट शॉट लेकर खोला अपना खाता, एक रन लेकर रोहित शर्मा को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज को सफलता मिलने के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव. अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. वहाब रियाज ने पाकिस्तान को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

शोएब मलिक की गेंद पर छक्का लगाकर केएल राहुल ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. केएल राहुल ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से यह अर्धशतक पूरा किया.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 105/0. केएल राहुल- 39 और रोहित शर्मा- 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में पूरे किए 100 रन. इसी के साथ पहली विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

पहली गेंद पर चौका खाने के बाद शादाब की वापसी, आखिर की 5 गेंद में दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शादाब खान का रोहित शर्मा ने किया शानदार स्वागत, लगया चौका.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

अपना चौथे ओवर में इमाद वसीम ने खर्च किए महज 4 रन.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 87/0. केएल राहुल- 32 और रोहित शर्मा- 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में 17 रन देने के बाद शादाब खान की जबरदस्त वापसी, दूसरे ओवर में खर्च किए केवल 3 रन.

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

अपने पहले ओवर में 17 रन खर्च करने के बाद दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं शादाब खान.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

शादाब खान के पहले ओवर में आए कुल 17 रन. पाकिस्तान के लिए ये अभी तक का सबसे महंगा ओवर.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपना 43वां अर्धशतक.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

शादाब खान की गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया जबरदस्त 91 मीटर लंबा छक्का.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

शादाब खान का जोरदार स्वागत, केएल राहुल ने जड़ा खूबसूरत चौका. 

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शादाब खान.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

इमाद वसीम के दूसरा ओवर खत्म, ओवर में आए कुल 9 रन.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

दूसरी बार रन आउट होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा. मैदान पर दिख रही है पाकिस्तान की घटिया फील्डिंग.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

रोहित और राहुल के बीच अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट. एक बार फिर से दौड़कर बटोर लिए 3 रन.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए इमाद वसीम को जोरदार स्वागत, केएल राहुल ने स्वीप शॉट खेलकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के शानदार कट शॉट चौके के साथ ही टीम इंडिया के 50 रन पूरे. इसी के साथ पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, पाकिस्तान के खराब थ्रो की वजह से पवेलियन जाने से बचे हिटमैन.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज, पहले ओवर में खर्च किए थे 7 रन.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

इमाद वसीम का पहला ओवर खत्म, खर्च किए कुल 4 रन जिनमें एक रन वाइड बॉल का भी है.

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

इमाद वसीम ने वाइड बॉल के साथ की गेंदबाजी की शुरुआत. केएल राहुल को लेग साइड के बाहर डाली गेंद.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव. सरफराज ने स्पिन अटैक के लिए इमाद वसीम को बुलाया.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका. ओवर में आए कुल 8 रन.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. हसन अली के खराब ओवर के बाद अब गेंदबाजी के लिए आए हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर का चौथा ओवर भी खत्म. आमिर की धारदार गेंदबाजी अभी भी जारी है. उन्होंने अपने इस ओवर में महज 2 रन दिए.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर. सामने क्रीज पर खड़े हैं केएल राहुल.

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

हसन अली के तीसरे ओवर में टीम इंडिया ने बटोरे 12 रन.

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

हसन अली की छोटी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा टीम इंडिया की पारी का पहला छक्का. रोहित के पुल शॉट से गेंद गई दर्शकों के पास.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा को जोरदार शॉट, गेंद गई बाउंड्री के बाहर मिले 4 रन.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 20/0. केएल राहुल- 06 और रोहित शर्मा- 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर का तीसरा ओवर भी खत्म, खर्च किए महज 4 रन.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

अंपायर ने मोहम्मद आमिर को पिच के डेंजर जोन में दौड़ने के लिए दूसरी बार दी चेतावनी. यदि आमिर एक बार और डेंजर जोन में जाते हैं तो उन्हें दंडित किया जा सकता है.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की शॉट पिच बॉल पर केएल राहुल का जबरदस्त पुल शॉट, ऑन साइड में गेंद गई बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर, सामने खड़े हैं केएल राहुल.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

हसन अली का दूसरा ओवर खत्म. अली के इस ओवर में आए कुल 5 रन.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा ने खेला बेहद ही खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव, मिले 4 रन.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली, क्रीज पर मौजूद हैं केएल राहुल.

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर ने पूरा किया अपना दूसरा ओवर, खर्च किए महज दो रन.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा और मैच का तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर, सामने क्रीज पर खड़े हैं रोहित शर्मा.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट. हसन अली की गेंद पर ऑन साइड पर शॉट खेलकर बटोर लिए 3 रन. हसन अली के पहले ओवर में आए कुल 9 रन.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

हसन अली की अंदर जाती गेंद पर चकमा खा गए रोहित शर्मा. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते गेंद पहुंची सीमारेखा के बाहर, मिले 4 रन. इस चौके के साथ ही रोहित शर्मा और टीम इंडिया का खुला खाता.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की जबरदस्त गेंदबाजी, केएल राहुल से निकाला मेडन ओवर.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर कर रहे हैं पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं केएल राहुल.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 9वें स्थान पर है. भारत और पाकिस्तान मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग 11 इस प्रकार है.



calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.