logo-image

ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए घोषित किए गए 22 अधिकारियों के नाम, लिस्ट में केवल भारतीय का नाम शामिल

तीन विश्व कप विजेता अधिकारियों में डेविड बून मैच रैफरी होंगे जबकि कुमार धर्मसेना मैदानी अंपायर और पॉल रीफेल थर्ड अंपायर होंगे. ब्रूस आक्सेनफोर्ड मैदानी अंपायर होंगे जबकि जोएल विलसन फोर्थ अंपायर रहेंगे.

Updated on: 26 Apr 2019, 04:06 PM

दुबई:

तीन विश्व कप विजेता और एक भारतीय अंपायर सुंदरम रवि को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप के लिये 22 मैच अधिकारियों में शामिल किया गया है. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिये 16 अंपायरों और छह मैच रैफरियों के नाम का भी ऐलान किया है. रवि टूर्नामेंट में अकेले भारतीय अधिकारी होंगे. हाल ही में आईपीएल मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नो बॉल नहीं पकड़ पाने के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी.

ये भी पढ़ें- IPL12: कोलकाता को हराने के बाद वरुण ऐरॉन ने खोला अच्छी गेंदबाजी का राज

तीन विश्व कप विजेता अधिकारियों में डेविड बून मैच रैफरी होंगे जबकि कुमार धर्मसेना मैदानी अंपायर और पॉल रीफेल थर्ड अंपायर होंगे. ब्रूस आक्सेनफोर्ड मैदानी अंपायर होंगे जबकि जोएल विलसन फोर्थ अंपायर रहेंगे. बून 1987 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे जबकि धर्मसेना 1996 में अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें- सौरभ गांगुली ने World Cup को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें पहुंचेंगी

रीफेल 1999 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे. इस प्रकार होगी अधिकारियों की सूची इस प्रकार है- जैफ क्रोव , एंडी पायक्रोफ्ट, रंजन मदुगले, रिची रिचर्डसन (मैच रैफरी), अलीम डार, मराइस इरास्मस, क्रिस गाफाने, इयान गूड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरो, नाइजेल लोंग, रूचिरा पेलियागुरूगे, रॉड टकर, माइकल गॉ, पॉल विलसन और सुंदरम रवि (अंपायर).