ह्वांगयान द्वीप के निकट विदेशी मालवाहक जहाज का बचाव अभियान

ह्वांगयान द्वीप के निकट विदेशी मालवाहक जहाज का बचाव अभियान

ह्वांगयान द्वीप के निकट विदेशी मालवाहक जहाज का बचाव अभियान

author-image
IANS
New Update
ह्वांगयान द्वीप के निकट विदेशी मालवाहक जहाज का चीन द्वारा बचाव अभियान

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के दक्षिणी थिएटर कमान को दक्षिण चीन के सानशा शहर स्थित समुद्री सुरक्षा ब्यूरो से सूचना प्राप्त हुई कि गुरुवार शाम लगभग साढ़े 9 बजे फिलीपींस से चीन के क्वांगतोंग प्रांत की ओर जा रहा एक विदेशी बल्क कैरियर जहाज ह्वांगयान द्वीप के उत्तर-पश्चिम में लगभग 55 समुद्री मील की दूरी पर असंतुलित होकर झुक गया और उससे संपर्क टूट गया। जहाज पर कुल 21 चालक दल के सदस्य सवार थे।

Advertisment

सूचना मिलते ही दक्षिणी थिएटर कमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान के लिए आवश्यक संसाधन तैनात किए। हादसे वाले समुद्री क्षेत्र में व्यापक और निरंतर खोज अभियान के लिए सैन्य विमानों की व्यवस्था की गई, जबकि निकटवर्ती क्षेत्र में मौजूद चीन के दो तटरक्षक पोतों को भी तत्काल सहायता के लिए घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।

शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे तक, कुल 17 लोगों को बचा लिया गया था, जिनमें से 14 की स्थिति स्थिर बताई गई है, दो लोगों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो चुकी है और एक व्यक्ति का उपचार जारी है। शेष लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment