हावड़ा, 2 जुलाई (आईएएनएस)। हावड़ा नगर निगम के मुख्य कार्यालय के सामने बुधवार सुबह एक बड़ा पेड़ अचानक गिरने से दो अस्थायी कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उमेश महतो और नूर मोहम्मद के रूप में हुई है।
यह हादसा सुबह-सुबह हुआ, जब ये कर्मचारी नगर निगम के मुख्य गेट के पास चाय पी रहे थे और अखबार पढ़ रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद कर लिया और आपदा प्रबंधन विभाग ने पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों और एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, यह पेड़ कई दिनों से झुका हुआ था और इसकी जानकारी नगर निगम को दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। अगर यह घटना कार्यालय समय के दौरान होती, तो और लोगों के घायल होने की संभावना थी।
हावड़ा नगर निगम के अध्यक्ष सुजय चक्रवर्ती ने इसे दुखद घटना बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा, यह एक बड़ा हादसा है। नगर निगम मृतकों के परिवारों को सहायता राशि प्रदान करेगा और हर संभव मदद के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि पेड़ अचानक गिरने से यह दुर्घटना हुई। वहीं, भाजपा नेता उमेश राय ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, नगर निगम को पहले ही पेड़ के झुके होने की जानकारी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गई।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए और मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नगर निगम ने मृतकों के परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.