नोएडा : हाउसकीपिंग का काम करने वाले दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

नोएडा : हाउसकीपिंग का काम करने वाले दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

नोएडा : हाउसकीपिंग का काम करने वाले दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
नोएडा : हाउसकीपिंग का काम करने वाले दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 2 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोनों की बिक्री से प्राप्त 51,500 रुपये बरामद किए हैं।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, 2 सितंबर को थाना फेस-2 पुलिस टीम को लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली थी कि सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास मोबाइल चोरी से जुड़े आरोपी मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार, निवासी ग्राम पाली, रजापुर, अलीगढ़ (आयु 21 वर्ष, शिक्षा 10वीं) और ध्रुव सिंह निवासी ग्राम उमरियाहार छाछा, थाना भोगांव, मैनपुरी (आयु 25 वर्ष, शिक्षा 12वीं) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी एक निजी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करते थे। साफ-सफाई के दौरान वे मौके का फायदा उठाकर कंपनी में रखे मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए फोन को वे कचरे के साथ बाहर फेंक देते, जहां उनका तीसरा साथी अवनीश पहले से मौजूद रहता था। अवनीश उन मोबाइल फोनों को बेच देता और उससे जो पैसे मिलते, उसमें से दोनों आरोपियों को हिस्सा देता।

पुलिस के अनुसार, अवनीश ने चोरी के मोबाइल बेचकर आरोपियों को 55,000-55,000 रुपए दिए थे। इनमें से पुलिस ने अजय कुमार से 26,000 रुपए और ध्रुव सिंह से 25,500 रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-2, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, उनका साथी अवनीश अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका में रहकर चोरी करता था, जिससे संदेह भी कम होता था।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment