हरारे, 10 अगस्त (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे में दो सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने शुक्रवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मासविंगो और गोकवे में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक पहली दुर्घटना मासविंगो प्रांत के मासविंगो शहर में शुक्रवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब 4:30 बजे हुई। ढलान से गुजरते समय बस पर सेे चालक का नियंत्रण खत्म हो गया और हादसा हो गया।
उन्होंने कहा, दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 99 लोग घायल हो गए।
न्याथी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना मिडलैंड्स प्रांत के गोकवे शहर के बाहर शाम करीब 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। इसमें एक कार के गड्ढे में फंसने और फिर एक वैन से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए।
--आईएएनएस
सीबीटी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.