त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

author-image
IANS
New Update
Zimbabwe T20I Tri Series: Henry, Duffy star as New Zealand hold nerve to down SA

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हरारे, 16 जुलाई (आईएएनएस)। मैट हेनरी और जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया।

Advertisment

इस सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम रॉबिंसन ने 57 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए।

इसके अलावा, बेवोन जैकब्स ने 30 गेंद पर तीन छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड 70 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन, इन दोनों ने 63 गेंद पर नाबाद 103 रन की साझेदारी कर टीम को 173 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेन मफाका ने दो जबकि लुंगी एंगिडी, कोएट्जी और मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिए।

174 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। प्रिटोरियस 27, डेवाल्ड ब्रेविस 35 और जॉर्ज लिंडे ने 30 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। छह बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और जैकब डफी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 152 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। मैट हेनरी ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि डफी ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने भी 34 रन देकर 2 विकेट लिए। एक विकेट कप्तान सेंटनर ने लिया। टिम रॉबिंसन को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment