रूस के लिए लड़ रहे पाकिस्तान और चीन के भाड़े के सैनिक : जेलेंस्की

रूस के लिए लड़ रहे पाकिस्तान और चीन के भाड़े के सैनिक : जेलेंस्की

रूस के लिए लड़ रहे पाकिस्तान और चीन के भाड़े के सैनिक : जेलेंस्की

author-image
IANS
New Update
Zelenskyy says mercenaries from Pakistan, China and other nations fighting for Russia amid Ukraine conflict

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कीव, 6 अगस्त (आईएएनएस)। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के भाड़े के सैनिक रूसी सेना के साथ लड़ रहे हैं।

Advertisment

जेलेंस्की का यह बयान वोवचांस्क दिशा में लड़ रहे यूक्रेनी सैनिकों से मुलाकात के बाद आया।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सैनिकों ने युद्ध में चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों की भागीदारी का उल्लेख किया है और जवाब देने की कसम खाई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेलेंस्की ने लिखा, आज, मैं वोवचांस्क क्षेत्र में हमारे देश की रक्षा करने वालों के साथ था। हमने कमांडरों से अग्रिम मोर्चे की स्थिति, वोवचांस्क की रक्षा और युद्ध की गतिशीलता के बारे में बात की। इस क्षेत्र में हमारे सैनिक युद्ध में चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों की भागीदारी की सूचना दे रहे हैं। हम इसका जवाब देंगे।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें राजकीय पुरस्कार प्रदान किए।

स्थानीय मीडिया प्लेटफॉर्म यूक्रिनफॉर्म के मुताबिक, 5 अगस्त को अग्रिम मोर्चे पर रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच कुल 143 मुठभेड़ हुईं, सबसे भीषण लड़ाई पोक्रोवस्क सेक्टर में हुई।

यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने 6 अगस्त की सुबह 8 बजे तक की ऑपरेशनल अपडेट साझा की।

जनरल स्टाफ के बयान के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना और आबादी वाले इलाकों पर दो मिसाइल हमले और 107 हवाई हमले किए, जिनमें दो मिसाइलों और 147 बमों का इस्तेमाल किया।

रूस के हमलों के जवाब में, यूक्रेनी विमानों, मिसाइलों और तोपखाने ने 14 रूसी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें दो तोपखाने प्रणालियां, दुश्मन सैनिकों, हथियारों और उपकरणों के आठ क्षेत्र और चार कमांड पोस्ट शामिल थे।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment