यूक्रेन, यूएस और रूस की प्रस्तावित बातचीत को लेकर जेलेंस्की आशावादी

यूक्रेन, यूएस और रूस की प्रस्तावित बातचीत को लेकर जेलेंस्की आशावादी

यूक्रेन, यूएस और रूस की प्रस्तावित बातचीत को लेकर जेलेंस्की आशावादी

author-image
IANS
New Update
Ukraine detains informant for plotting airstrike during Zelensky's visit

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कीव, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वे यूक्रेन, अमेरिका और रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की त्रिपक्षीय बैठक के विचार का आमतौर पर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस तरह की बैठक को आशावादी भी हैं और सतर्क भी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इंटरफैक्स-यूक्रेन के हवाले से बताया कि ज़ेलेंस्की के अनुसार यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से आया है, जिसे यूक्रेन के मुख्य शांति वार्ताकार रुस्तेम उमेरोव ने उन्हें बताया।

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें पूरी तरह भरोसा नहीं है कि इस बैठक से कोई नई बात निकलेगी, लेकिन उन्होंने यह भी याद दिलाया कि तुर्किये में हुई पिछली बातचीत के बाद पकड़े गए सैनिकों और आम नागरिकों की घर वापसी संभव हो सकी थी।

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि बातचीत हुई। हमारे लोग, हमारे सैनिक, खासकर युद्धबंदी और आम नागरिक वापस लौटे। इसलिए ऐसे कदम उठाने की जरूरत है।”

जेलेंस्की ने आगे कहा कि अगर इस बैठक से कैदियों की अदला-बदली या कोई और समझौता होता है, तो उन्हें इसका विरोध नहीं है। ऐसे में वे अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं और देखना चाहते हैं कि आगे क्या होता है।

हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि शांति प्रक्रिया से जुड़े सबसे कठिन मुद्दे अब भी हल नहीं हुए हैं। इनमें इलाकों से जुड़ा विवाद, जापोरिज़्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का नियंत्रण और यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए फंडिंग शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद जेरेड कुशनर बैठक में शामिल हो सकते हैं। वहीं रूस की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रीव के शामिल होने की संभावना है।

इसके अलावा, यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रुस्तेम उमेरोव की अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल से मियामी या अमेरिका के किसी अन्य शहर में अलग से मुलाकात भी हो सकती है।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह बर्लिन में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच 20 सूत्रीय अमेरिकी शांति योजना पर करीब 90 प्रतिशत मतभेदों को सुलझा लिया गया है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment