/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512273620265-921464.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
वॉशिंगटन, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस कम से कम 60 दिनों के लिए सीजफायर पर सहमत होता है, तो वह इस संकट को खत्म करने के लिए एक शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने के लिए तैयार हैं।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया आउटलेट एक्सियोस के साथ एक फोन इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि वह अब भी हालात को बेहतर करने के लिए बातचीत करना चाहेंगे, लेकिन अगर प्लान में इस मुद्दे पर बहुत मुश्किल फैसला लेने की जरूरत पड़ती है, तो उनका मानना ​​है कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता पूरे 20-पॉइंट वाली शांति योजना को जनमत संग्रह के लिए रखना होगा।
उन्होंने कहा कि वोट कराने के लिए 60 दिन का सीजफायर कम से कम जरूरी है, क्योंकि ऐसे जनमत संग्रह में बड़े राजनीतिक, लॉजिस्टिकल और सुरक्षा से जुड़े पेंच होंगे।
जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब वे रविवार को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे तो इस संकट को खत्म करने के लिए एक फ्रेमवर्क पर सहमत होंगे।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन के द्विपक्षीय समझौतों के ज्यादातर पहलू अब तय हो गए हैं और उन्हें पांच दस्तावेजों में कोडिफाई किया गया है, हालांकि एक छठा दस्तावेज भी जोड़ा जा सकता है।
यूक्रेन में शांति बहाल होने के बाद सुरक्षा गारंटी की अवधि के बारे में अमेरिकी प्रशासन ने 15 साल के समझौते का प्रस्ताव दिया है जिसे रिन्यू किया जा सकता है। जेलेंस्की ने एक्सियोस से कहा, मुझे लगता है कि हमें 15 साल से ज्यादा की जरूरत है।
जेलेंस्की ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन दोनों सुरक्षा गारंटी को मंजूरी के लिए अपनी-अपनी विधायिकाओं के सामने लाएंगे।
रिपोर्ट में एक यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जेलेंस्की, ट्रंप और यूरोपीय नेताओं का एक समूह शनिवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाला है ताकि सभी को बातचीत के बारे में अपडेट किया जा सके।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोलिटिको के साथ एक खास इंटरव्यू में कहा था कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के पास तब तक कुछ नहीं होगा जब तक मैं उसे मंजूरी न दूं।
यह बात उन्होंने जेलेंस्की के साथ फ्लोरिडा में होने वाली अपनी मीटिंग से दो दिन पहले कही, जिसमें लगभग चार साल से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति योजना पर बात होनी है।
--आईएएनएस
एससीएच/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us