'यूक्रेन का ऊर्जा क्षेत्र है रूस का टारगेट,' जेलेंस्की बोले- पुतिन कूटनीति के बजाय हमलों को प्राथमिकता दे रहे

'यूक्रेन का ऊर्जा क्षेत्र है रूस का टारगेट,' जेलेंस्की बोले- पुतिन कूटनीति के बजाय हमलों को प्राथमिकता दे रहे

'यूक्रेन का ऊर्जा क्षेत्र है रूस का टारगेट,' जेलेंस्की बोले- पुतिन कूटनीति के बजाय हमलों को प्राथमिकता दे रहे

author-image
IANS
New Update
Zelensky says Russia prioritises strikes over diplomacy, targets Ukraine’s energy sector

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कीव, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का अंत नहीं हो रहा है। हालांकि, युद्ध पूरी तरह से रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से भी कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन यह अब तक बेनतीजा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि अगर रूस सच में युद्ध खत्म करना चाहता है, तो उसे कूटनीति पर ध्यान देना होगा, मिसाइल हमलों, ब्लैकआउट या यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों पर नहीं।

Advertisment

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस ने हमलों की तैयारी के लिए जिन जगहों का पता लगाया था, उनके बारे में जानकारी है। सब कुछ साफ दिखाता है कि रूस के लिए कूटनीति कोई प्राथमिकता नहीं है।

देश के नाम एक संबोधन में, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “रूस का मुख्य टारगेट हमेशा हमारा ऊर्जा सेक्टर होता है। लगभग 58,000 लोग पावर ग्रिड और जेनरेशन फ्लांट पर और अकेले हीटिंग नेटवर्क पर रिपेयर क्रू में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उक्रजालिज्नित्सिया और दूसरी सरकारी कंपनियों के रिसोर्स शामिल किए गए हैं। कीव के लिए, जहां हालात बहुत मुश्किल हैं, पूरे देश से 50 और क्रू शामिल किए गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अभी भी ऐसे घर हैं जिनमें हीटिंग नहीं है और उनके लिए जरूरी सामान और क्रू को हर घर में हाथ से भेजा जा रहा है। कीव इलाके में भी यह मुश्किल है, खासकर इलाके के उत्तरी हिस्से में और बोरीस्पिल जिले में भी। बॉर्डर और फ्रंट-लाइन इलाकों में भी, जहां नेटवर्क और सुविधाओं की मरम्मत लगभग लगातार गोलाबारी और हमलों से मुश्किल हो जाती है। ये खार्किव, चेर्निहाइव, सुमी, नीपर और जापोरिजिया इलाके हैं, इन इलाकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पोल्टावा और ओडेसा में ऊर्जा की स्थिति को स्थिर करने के लिए बहुत काम हुआ।”

जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की रिपोर्ट दी। यूक्रेनी डेलिगेशन की तरफ से यहां के नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस काउंसिल के प्रमुख रुस्तम उमेरोव शामिल थे।

उन्होंने कहा, “पहले ही कई राउंड की बातचीत हो चुकी है। वे उन डॉक्यूमेंट्स पर काम कर रहे हैं जो जंग खत्म करने के लिए जरूरी हैं। यह जरूरी है कि यूक्रेनी टीम अमेरिकी पक्ष को यूक्रेन में क्या हो रहा है और हमारे एनर्जी सिस्टम पर लगातार रूसी हमलों के बारे में पूरी जानकारी दे।”

इस बीच, उमेरोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दो दिनों के दौरान, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में काम किया। इसमें राष्ट्रपति दफ्तर के चीफ किरिलो बुडानोव और सर्वेंट ऑफ द पीपल पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयरमैन डेविड अराखामिया शामिल थे।

उमरोव ने कहा, “अमेरिका की तरफ से, कंसल्टेशन में पीस मिशन के खास दूत स्टीव विटकॉफ, जेरेड कुशनर, अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रिस्कॉल और व्हाइट हाउस के स्टाफ सदस्य जोश ग्रुएनबाम शामिल थे। हमने यूक्रेन के लिए आर्थिक विकास और प्रॉस्पेरिटी प्लान के साथ-साथ सिक्योरिटी गारंटी पर भी खास बातचीत की, जिसमें उन्हें लागू करने और लागू करने के प्रैक्टिकल तरीकों पर फोकस किया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने अपने अमेरिकी साझेदारों को रूस द्वारा यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हाल के हमलों के बारे में बताया। हम दावोस में कंसल्टेशन के अगले स्टेज के दौरान टीम लेवल पर काम जारी रखने पर सहमत हुए।”

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment