Advertisment

वर‍िष्‍ठ अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा, 'आंटी' कोई 'अपमानजनक शब्द' नहीं

वर‍िष्‍ठ अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा, 'आंटी' कोई 'अपमानजनक शब्द' नहीं

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। दिग्गज स्टार जीनत अमान ने कहा कि उन्‍हें ‘आंटी’ टैग पर गर्व है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह कोई ‘अपमानजनक शब्द’ नहीं है।

जीनत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्‍हें सफेद टी-शर्ट में देखा जा सकता है।

टी-शर्ट पर आंटी लिखा हुआ देखा जा सकता है। सफेद टी-शर्ट के साथ उन्‍होंने काले रंग की टाई-डाई पैंट पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को ओवरसाइज्‍ड सनग्लास और लाल लिपस्टिक के साथ पूरा किया।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, किस जीनियस ने तय किया कि आंटी एक अपमानजनक शब्द है? यह निश्चित रूप से मैं नहीं थी।

उन्‍होंने कहा, हम समाज में उन बड़ी महिलाओं के बिना कहां होते, जो हमारे जीवन को आरामदायक और सुरक्षित बनाती हैं।

जीनत ने कहा कि भारतीय आंटी हर जगह है।

वह आपको सहारा देने के लिए कंधा देती है, आपकी समस्याओं को सुनती है, गर्म भोजन के साथ एक स्वागत करने वाला घर, एक नेक डांट और बहुत सारा ज्ञान देती है। जब आप आंटी शब्द सुनते हैं तो आप एक भद्दी चिड़चिड़ी महिला की कल्पना कर सकते हैं, या आप वास्तव में अपने जीवन में वृद्ध महिलाओं के बारे में सोच सकते हैं और वही देख सकते हैं, जो मैं देखती हूं।

हालांकि, जीनत ने बताया कि उन्हें इस टैग पर गर्व है और वे इसे खुशी-खुशी अपनाएंगी।

उन्‍होंने कहा, मैं एक आंटी हूं और मुझे इस पर गर्व है। यह एक ऐसा टैग है, जिसे मैं खुशी-खुशी अपनाना चाहूंगी।

“मेरे जीवन में मेरी सौतेली मां शमीम आंटी थीं, जो मेरे बेटों के छोटे होने पर मेरा बहुत बड़ा सहारा थीं। वे हमारे लिए खाना बनाती थीं और बच्चों की देखभाल करती थीं और हर दिन मेरा हालचाल लेती थीं।

अब मुझे अपनी जिंदगी में असाधारण आंटी या आंटियों के बारे में बताएं।

जीनत ने कहा कि आंटी का जश्न मनाने के लिए यह एक अच्छा दिन है।

उन्होंने कहा, “किसी आंटी को टैग करने, किसी आंटी को श्रेय देने और किसी आंटी का जश्न मनाने के लिए यह एक अच्छा दिन है।”

--आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment