मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री जीनत अमान हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और मधुर धुनों की पुरानी यादों को ताजा करने लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि वो पिछले पांच दशकों के शानदार धुनों को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने 1971 में प्रदर्शित फिल्म हरे के मशहूर गीत दम मारो दम की धुन के साथ कुछ बेहद रोमांचक चीज आने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने हिंदी सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित और मधुर धुनों के पांच दशकों के प्रदर्शन की सराहना की। अभिनेत्री ने लिखा, मेरे पास आने वाले सोमवार को शेयर करने के लिए एक रोमांचक चीज है, जो आपकी पुरानी यादें ताजा कर देगा और आपके पैर थिरकने लगेंगे।
जीनत ने हाल ही में बताया था कि वह किसी आयोजन या समारोह में जाने से पहले अन्य चीजों के साथ गर्म पानी से स्नान करती हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन से पहले, मैं तैयार होते समय शांति का एक पल ढूंढने की कोशिश करती हूं।
उन्होंने कहा, मैं एक चिड़चिड़ी आंटी के रूप में शुरुआत करती हूं और जीनत अमान के रूप में उभरती हूं।
गुजरे जमाने की शानदार अदाकारा जीनत अमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, वो अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अभिनीत द रॉयल्स फिल्म में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और मिलिंद सोमण जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं।
--आईएएनएस
एसएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.