शनाया और विक्रांत शानदार एक्टर्स हैं : जैन दुर्रानी

शनाया और विक्रांत शानदार एक्टर्स हैं : जैन दुर्रानी

शनाया और विक्रांत शानदार एक्टर्स हैं : जैन दुर्रानी

author-image
IANS
New Update
Zain Durrani on ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan’: I was finalised quite literally at the last minute

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर जैन दुर्रानी की अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि उनका सिलेक्शन शूटिंग शुरू होने से सिर्फ पांच दिन पहले हुआ। इसके साथ ही उन्होंने को-एक्टर्स शनाया कपूर और विक्रांत मैसी को शानदार बताया।

आईएएनएस से बातचीत में जैन ने कहा, “मेरा सिलेक्शन शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले हुआ, जो सबसे बड़ी चुनौती थी। लेकिन, ऑडिशन के बाद मैं किरदार के साथ आसानी से मानसिक रूप से जुड़ गया था, इसलिए इसे स्क्रीन पर निभाना ज्यादा मुश्किल भरा नहीं था।”

जैन, ‘मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘बेल बॉटम’ के साथ ही ‘कुछ भीगे अल्फाज’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। उन्होंने विक्रांत के बारे में कहा, “विक्रांत न केवल अनुभवी और इंस्पायर करने वाले एक्टर बल्कि जमीन से जुड़े इंसान हैं। इन्हीं क्वालिटीज की वजह से उनके साथ काम करना आसान रहा।”

शनाया के बारे में जैन ने कहा, “ वह एक्टिंग की दुनिया में नई हैं, लेकिन दुनिया उन्हें पहले से जानती है। उन पर प्रेशर भी है, फिर भी वह विनम्र और काम को सीखने के लिए उत्सुक रहती हैं। दोनों के साथ काम करना सहज था।”

जैन ने बताया कि इस फिल्म का ऑफर उन्होंने क्यों स्वीकार किया। एक्टर ने बताया, “मैं लंबे समय से एक लव स्टोरी में काम करना चाहता था। मेरा करियर एक लव स्टोरी से शुरू हुआ था और यही फिल्मों से प्यार करने की वजह है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ मुझे यही मौका देती है।”

संतोष सिंह के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है। फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं।

फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स ने किया है और प्रोड्यूसर मानसी बागला और वरुण बागला हैं।

मिनी फिल्म्स के साथ विक्रांत मैसी दूसरी बार काम करने जा रहे हैं। इससे पहले मैसी ‘फॉरेंसिक’ के रीमेक में मिनी फिल्म्स के साथ काम कर चुके हैं।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment