युवराज सिंह ने कार दुर्घटना में डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे के निधन पर दुख जताया

युवराज सिंह ने कार दुर्घटना में डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे के निधन पर दुख जताया

युवराज सिंह ने कार दुर्घटना में डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे के निधन पर दुख जताया

author-image
IANS
New Update
Yuvraj Singh mourns tragic death of Diogo Jota and his brother Andre in a car accident

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने गुरुवार को स्पेन में कार दुर्घटना में पुर्तगाल और लिवरपूल के फारवर्ड डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर युवराज ने लिखा, विश्वास नहीं हो रहा कि डियोगो चले गए। वह एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो हर बार मैदान पर उतरते ही खेल को जीवंत कर देते थे। अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक। दुर्घटना में उनके भाई का भी निधन हो गया। उनके जानने वालों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले। परिवार के प्रति संवेदना।

यह दुर्घटना स्पेन के जमोरा प्रांत में स्थानीय समयानुसार रात करीब 12:30 बजे हुई। स्पेन की पुलिस के अनुसार, जोटा की कार किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में सड़क से उतर गई। टायर फटने के कारण कार का नियंत्रण खो गया और उसमें आग लग गई। जोटा और उनके भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

28 वर्षीय जोटा पुर्तगाल और लिवरपूल दोनों ही टीमों के अहम खिलाड़ी थे। 2020 में प्रीमियर लीग क्लब में शामिल होने के बाद से, उन्होंने प्रीमियर लीग, एफए कप और दो ईएफएल कप सहित प्रमुख ट्रॉफियां जीतने में उनकी मदद की है। एनफील्ड में अपने समय में, उन्होंने 182 मैचों में 65 गोल किए। अहम मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जोटा फुटबॉल जगत में लोकप्रिय थे।

पुर्तगाल के लिए जोटा ने 49 मैचों में 14 गोल किए। वह 2019 और 2025 में यूईएफए नेशंस लीग जीतने वाली पुर्तगाल टीम का हिस्सा थे।

उनके छोटे भाई, आंद्रे सिल्वा भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे, जो पुर्तगाल के दूसरे डिवीजन में पेनाफेल के लिए खेलते थे।

लिवरपूल एफसी और प्रीमियर लीग ने डियोगो जोटा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। लिवरपूल ने अपने बयान में कहा, लिवरपूल फुटबॉल क्लब डियोगो जोटा के दुखद निधन से स्तब्ध है।

--आईएएनएस

पीएके/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment