लारा का रिकॉर्ड न तोड़ने पर मुल्डर से खफा क्रिस गेल, बोले- आपने बड़ी गलती कर दी

लारा का रिकॉर्ड न तोड़ने पर मुल्डर से खफा क्रिस गेल, बोले- आपने बड़ी गलती कर दी

लारा का रिकॉर्ड न तोड़ने पर मुल्डर से खफा क्रिस गेल, बोले- आपने बड़ी गलती कर दी

author-image
IANS
New Update
'You’ve blown it big time, that doesn't happen often', Gayle slams Mulder for not breaking Brian Lara's record

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने पारी घोषित करने का फैसला लेते हुए ब्रायन लारा के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवा दिया, जिससे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल नाखुश हैं।

वियान मुल्डर ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक नाबाद 367 रन बनाए। लंच के समय पारी घोषित करने से पहले मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 34 रन दूर थे। लेकिन उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड का पीछा न करने का फैसला किया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 626/5 के स्कोर पर घोषित कर दी गई और लारा का टेस्ट पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बरकरार रहा।

हालांकि क्रिस गेल, मुल्डर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि मुल्डर घबराकर बड़ी गलती कर बैठे।

गेल ने टॉकस्पोर्ट से कहा, अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं बना लेता। ऐसा हमेशा नहीं होता। आपको नहीं पता कि आप कब फिर से तिहरा शतक बना सकेंगे। जब भी आपको ऐसा मौका मिलता है, तो कोशिश होती है कि उसका पूरा फायदा उठाया जाए। लेकिन मुल्डर इस मामले में बहुत उदार थे। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के ही नाम रहे। शायद वह घबरा गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उस स्थिति में क्या करें। मान लीजिए, आप 367 पर हैं, तो आपको रिकॉर्ड बनाने का जोखिम उठाना ही होगा। ऐसे आप एक लीजेंड कैसे बनेंगे, क्योंकि रिकॉर्ड तो लीजेंड होने के साथ ही आते हैं।

क्रिस गेल ने इस फैसले को एक गलती बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह मुल्डर की बड़ी गलती थी कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश नहीं की। हमें नहीं पता कि वह इसे हासिल कर पाएंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने 367 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पारी घोषित की और वही कहा, जो उन्हें कहना था। लेकिन इस पर भी ध्यान दीजिए कि टेस्ट पारी में 400 रन बनाने का मौका जीवन में बार-बार नहीं मिलेगा। नौजवान, आपने इसे गंवा दिया।

गेल ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्षी टीम कौन सी है। अगर आप किसी भी टीम के खिलाफ 100 रन बनाते हैं, तो वह टेस्ट शतक है। अगर आप 200, 300 या 400 रन बनाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट है। यही सबसे बेहतरीन खेल है। मुल्डर घबरा गए और उन्होंने गलती कर दी।

उल्लेखनीय है कि अपने फैसले के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए मुल्डर ने कहा था, आप कभी नहीं जानते कि मेरे लिए क्या लिखा है, लेकिन ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड कायम रखना बिल्कुल वैसा ही है, जैसा होना चाहिए। ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। उस कद के खिलाड़ी के लिए, वह रिकॉर्ड कायम रखना बहुत खास है।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment