मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं : हनी सिंह

मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं : हनी सिंह

मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं : हनी सिंह

author-image
IANS
New Update
Yo Yo Honey Singh recalls his ‘glorious days’ of Mafia Mundeer

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। यो यो हनी सिंह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए माफिया मुंडीर के शानदार दिन की बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मैरून सूट में स्टाइलिश अंदाज में सोफे पर बैठे नजर आए।

Advertisment

तस्वीर के साथ हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं। ये दोनों अलग चीजें हैं। यह मत भूलो कि मैं माफिया मुंडीर का संस्थापक हूं।

माफिया मुंडीर एक ऐसा मंच था जिसे हनी सिंह ने शुरू किया था। उनका उद्देश्य था कि अलग-अलग कलाकार एक साथ आएं, गाएं, प्रदर्शन करें, रिकॉर्ड करें और अपने गाने रिलीज करें, बिना किसी कानूनी बंधन के। इस मंच का नाम हनी सिंह और उनके गुरु राज ब्रार ने मिलकर रखा था, जिन्होंने उन्हें गीत लेखन सिखाया।

माफिया मुंडीर ने रफ्तार, इक्का, लिल गोलू, अल्फाज, मनी औजला, जे स्टार, लियो ग्रेवाल, और निंजा जैसे कलाकारों को पहचान दी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो हनी सिंह ने अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ आगामी पंजाबी फिल्म इक कुड़ी के एक गाने में आवाज दी है। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें पहली तस्वीर में वह और हनी सिंह एक बेंच पर हंसते हुए दिखे। अन्य तस्वीरों में शहनाज पोज देती नजर आईं। शहनाज ने पोस्ट में बताया कि हनी सिंह का ह्यूमर देसी है।

हनी सिंह ने भी शहनाज की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इक कुड़ी के लिए प्रोमोशनल गाने को आवाज दी है।

अमरजीत सिंह सरोन के निर्देशन में बनी इक कुड़ी का निर्माण शहनाज गिल ने कौशल जोशी और सरोन के साथ मिलकर किया है।

इक कुड़ी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment