यमन के हूती विद्रोहियों का दावा, इजरायली हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल

यमन के हूती विद्रोहियों का दावा, इजरायली हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल

यमन के हूती विद्रोहियों का दावा, इजरायली हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल

author-image
IANS
New Update
Yemen's Houthis claim launching fresh missile attack on Israeli airport

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को मध्य इजरायल स्थित बेन गुरियन हवाईअड्डे पर एक नए मिसाइल हमले का दावा किया। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिसाइल को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया।

Advertisment

विद्रोहियों के प्रवक्ता याह्या सरिया ने अल-मसीरा टीवी पर बताया कि हूती विद्रोहियों ने फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में इजरायली हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

सरिया ने कहा कि हूती समूह तब तक इजरायल पर हमले जारी रखेगा, जब तक गाजा में युद्ध और नाकाबंदी खत्म नहीं हो जाती।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाला हूती समूह, गाजा में घिरे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर 2023 से इजरायली ठिकानों पर मिसाइलें और ड्रोन दाग रहा है।

19 जुलाई को, विद्रोहियों ने मध्य इजरायल स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे पर एक नए हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे इजरायली डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया था।

हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता सरिया ने बताया कि यह मिसाइल हमला गाजा में घिरे फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में था।

सरिया ने कहा था, गाजा पर आक्रमण रुकने और नाकाबंदी हटने तक मिसाइल हमले जारी रहेंगे।

उन्होंने अरबों और मुसलमानों से गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को बचाने, उन्हें भोजन उपलब्ध कराने और नाकाबंदी खत्म करने की अपील की थी।

इससे पहले 10 जुलाई को, यमन के हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ने कहा था कि समूह ने मध्य इजरायल स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसे इजरायली डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया।

सरिया ने कहा कि यह हमला गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ चल रहे इजरायली युद्ध के जवाब में किया गया है। उनका समूह लाल सागर में इजरायल और उससे जुड़े जहाजों पर तब तक बैलिस्टिक मिसाइल हमले जारी रखेगा, जब तक कि गाजा पर इजरायली आक्रमण बंद नहीं हो जाता और नाकाबंदी नहीं हटा ली जाती।

--आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment