मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। अपनी आने वाली फिल्म धवक की शूटिंग कर रहे अभिनेता यशपाल शर्मा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें मेरी भूमिका काफी मजबूत और गहरी है। साथ ही अभिनेता ने बताया कि उनका यह किरदार उन्हें उनके पिता की याद दिलाता है।
अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए यशपाल ने कहा, शुरुआत में मैं इसको लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं था। लेकिन जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे यह बेहद पसंद आई। मेरा किरदार इसमें एक शराबी का है, जो गहराई, जटिलता और मजबूती से भरा हुआ है। इसके साथ ही इसमें क्रोध, प्रेम और हास्य जैसी भावनाएं भरी हुई हैं। उसने मुझे मेरे पिता की याद दिला दी। कोई भी अभिनेता इस तरह की बहुआयामी भूमिका निभाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानेगा।
यशपाल ने आगे कहा, फिल्म धवक एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसके पास कुछ भी नहींं है। वह अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है। यह आम बॉलीवुड हीरो की कहानी के बजाय मध्यवर्गीय परिवार के मुद्दों को दर्शाती है। इसकी खूबसूरती सादगी में है।
उन्होंने प्रोडक्शन टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, युवा क्रू मेंबर के साथ काम करना बेहद ही खास अनुभव रहा। कई नए फिल्म निर्माताओं के साथ एक गांव में शूट की गई फिल्म की सब चीजें बेहद खास रही। हमारी टीम एक परिवार की तरह लगती है। ऐसे विषयों पर पैसा लगाने वाले निर्माता बहुत कम हैं। मैं निर्माता प्रवेश गौर की भी प्रशंसा करता हूं, जो एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं। अपने अन्य व्यवसायों में व्यस्त होने के बावजूद, वह हर समय लोकेशन पर रहते हैं।
यशपाल ने निर्देशक योगेश भारद्वाज की प्रशंसा करते हुए कहा, मैं योगेश को तब से जानता हूं जब हम उनकी क्लास में मिले थे। हमने एक साथ काफी काम किया है, और मैं हमारे संबंध को बहुत महत्व देता हूं।
यशपाल, गीता अग्रवाल शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे हैं। अभिनेता और निर्देशक योगेश द्वारा निर्देशित और श्रौता मूवीज के तहत प्रवेश गौर द्वारा निर्मित इस फिल्म में जोगी मलंग मलखान सिंह संदीप गोयत और विशाल दहिया भी हैं।
फिल्म का संगीत रचिता अरोड़ा ने दिया है। धवक भावनात्मक रूप से बड़े सपनों वाले संघर्षशील लड़के की यात्रा को दिखाती है।
यशपाल को लगान, गंगाजल, अब तक छप्पन और अपहरण जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
वह पिछली बार चंदू चैंपियन में नजर आए थे, जिसमें कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई थी।
यशपाल के पास पाइपलाइन में वेलकम टू द जंगल भी है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.