डब्ल्यूपीएल 2025 : प्रिया मिश्रा ने झटके तीन विकेट, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन पर रोका

डब्ल्यूपीएल 2025 : प्रिया मिश्रा ने झटके तीन विकेट, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन पर रोका

डब्ल्यूपीएल 2025 : प्रिया मिश्रा ने झटके तीन विकेट, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन पर रोका

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वडोदरा, 16 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात जायंट्स की लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। प्रिया ने चार ओवर में महज 25 रन दिए और तीन विकेट झटके। डब्ल्यूपीएल 2025 के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 143/9 ही बना सकी।

पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरी जायंट्स का इरादा साफ था कि किसी भी तरह से वॉरियर्स को बड़ा स्कोर करने से रोकेंगे। इस इरादे में वे सफल भी हुए। यूपी की टीम को शुरुआती झटके लगे। हालांकि, कप्तान के रूप में अपना पहला डब्ल्यूपीएल खेल रही दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर उमा छेत्री ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके पारी को बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन बीच के ओवरों में प्रिया की शानदार गेंदबाजी ने बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी।

अलाना किंग और साइमा ठाकोर ने आखिरी दो ओवरों में 26 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।

वॉरियर्स ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की, किरण नवगिरे ने पहले दो ओवर में तीन चौके लगाए। लेकिन जायंट्स ने भी वापसी की। डिएंड्रा डॉटिन की तेज गेंद पर किरण एलबीडब्लू आउट हुईं। उसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने वृंदा दिनेश को सस्ते में आउट कर दिया।

दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री ने पारी को आगे बढ़ाया। सिंगल-डबल लेकर दोनों टीम को एक अच्छी स्थिति में ले जा रहे थे। लेकिन, 10वें ओवर में उमा आउट हो गईं। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं। 100 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

जायंट्स की ओर से प्रिया ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ताहलिया मैकग्राथ को गुगली पर एलबीडब्लू आउट किया और फिर ग्रेस हैरिस को भी इसी तरह से आउट किया।

पारी के आखिरी ओवर में साइमा ने एशले की गेंद पर तीन चौके लगाए। हालांकि, साइमा आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं। इससे पहले उन्होंने अलाना के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment