विश्व मुक्केबाजी कप : मीनाक्षी, साक्षी, पूजा रानी, ​​हितेश और जुगनू फाइनल में

विश्व मुक्केबाजी कप : मीनाक्षी, साक्षी, पूजा रानी, ​​हितेश और जुगनू फाइनल में

विश्व मुक्केबाजी कप : मीनाक्षी, साक्षी, पूजा रानी, ​​हितेश और जुगनू फाइनल में

author-image
IANS
New Update
Meenakshi, Sakshi, Pooja Rani, Hitesh and Jugnoo storm into the finals of the World Boxing Cup 2025 in Astana, Kazakhstan, on Saturday. Photo credit: BFI

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अस्ताना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। मीनाक्षी (48 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा) के अलावा हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और जुगनू (85 किग्रा) ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। रविवार को फाइनल में भारत का मुक्केबाजी दल छह स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला करेगा।

अस्ताना में भारत के 11 पदक सुनिश्चित हो चुके हैं। अविनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं।

मीनाक्षी ने शनिवार को 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की नर्सलेन याल्गेटकिन को 5:0 से हराया। इसके बाद साक्षी ने उज्बेकिस्तान की फेरुजा काजाकोवा को 54 किग्रा वर्ग में हराकर फाइनल में जगह बनाई।

ओलंपियन पूजा रानी ने 80 किग्रा वर्ग में तुर्की की एलिफ गुनेरी को 3:2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले नूपुर ने शुक्रवार को 80 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।

संजू (60 किग्रा) शनिवार को सेमीफाइनल में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। हालांकि, उन्हें कजाकिस्तान की विक्टोरिया ग्रेफेयेवा के खिलाफ 0:5 से हार मिली। अब वे कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगी।

भारत ने इस वर्ष की शुरुआत में ब्राजील में विश्व मुक्केबाजी कप के पहले चरण में कुल छह पदक जीते थे, जिसमें केवल पुरुष मुक्केबाजों ने ही भाग लिया था।

यह पहली बार है कि महिला मुक्केबाजों को विश्व मुक्केबाजी कप मंच पर अपना कौशल दिखाने का अवसर मिला है।

ब्राजील चरण में स्वर्ण पदक विजेता हितेश गुलिया, फ्रांस के माकन ट्रोरे के खिलाफ पहले राउंड के बाद परेशानी में दिखे, लेकिन 20 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में काफी अच्छे पंच लगाए और अंतर कम किया। फिर तीसरे और अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

इसके बाद जुगनू ने इंग्लैंड के टीगन स्कॉट को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment