सोमालिया के समकक्ष अब्दिसलाम से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

सोमालिया के समकक्ष अब्दिसलाम से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

सोमालिया के समकक्ष अब्दिसलाम से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

author-image
IANS
New Update
सोमालिया के समकक्ष अब्दिसलाम से मिले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

Advertisment

विदेश मंत्री जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली से मिलकर अच्छा लगा। हमने अपने व्यापार, क्षमता निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कांसुलर और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर उपयोगी बातचीत की।

यह मुलाकात नई दिल्ली में हुई, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह बैठक भारत और सोमालिया के बीच बढ़ते जुड़ाव का हिस्सा है, खासकर अफ्रीका के हॉर्न ऑफ अफ्रीका क्षेत्र में भारत की सक्रिय कूटनीति के संदर्भ में। सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम भारत की यात्रा पर हैं, जहां वे विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भारतीय अधिकारियों से मिल रहे हैं।

इससे पहले विदेश मंत्री ने लीबिया के अपने समकक्ष एल्ताहर एस एम एल्बाउर से मुलाकात की थी। दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में हो रहा है। ऐसे में कई देशों के विदेश मंत्री आईएएफएमएम मीटिंग में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। तमाम देशों के नेता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं।

एल्बाउर से मुलाकात की तस्वीरें साझा कर डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, आज दोपहर लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एस एम एल्बाउर से मिलकर अच्छा लगा। व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के क्षेत्र में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने पर अच्छी बातचीत हुई। लीबिया के हालात पर उनकी ब्रीफिंग के लिए धन्यवाद। इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और डिप्लोमेसी की भारत की वकालत पर जोर दिया।

लीबिया के विदेश मंत्री, एल्ताहर और सोमालिया के विदेश मंत्री, अब्दिसलाम अली, शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। लीबिया के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में उनकी भागीदारी और नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम हमारे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में एक सकारात्मक गति बनाएंगे।”

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment