/newsnation/media/media_files/thumbnails/d6522d8e12d1aa149a92159f7486655c-869071.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
कीव, 31 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन में शनिवार को तकनीकी खराबी के चलते देश के कई हिस्सों में व्यापक स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
ऊर्जा मंत्री डेनिस श्मिहाल ने टेलीग्राम पर बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 10:42 बजे (08:42 जीएमटी) हुई। इस दौरान रोमानिया और मोल्दोवा के बिजली ग्रिड से जुड़ी ट्रांसमिशन लाइनों के साथ-साथ यूक्रेन के पश्चिमी और मध्य हिस्सों को जोड़ने वाली लाइन एक साथ डिस्कनेक्ट हो गई।
ऊर्जा मंत्री के अनुसार, इस तकनीकी विफलता के कारण यूक्रेन के पावर ग्रिड में कैस्केडिंग फेल्योर हुआ, जिससे सब-स्टेशनों पर ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन सिस्टम सक्रिय हो गए। इस स्थिति में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की इकाइयों का लोड कम करना पड़ा, जबकि देश के कई क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती लागू की गई।
राजधानी कीव में कम वोल्टेज के कारण मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं। यह जानकारी कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने दी।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की ऊर्जा प्रणाली में सभी आवश्यक प्रतिक्रिया उपाय लागू कर दिए गए हैं और बिजली बहाली का काम तेजी से जारी है।
इससे पहले, जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन रूस के साथ ऊर्जा युद्धविराम का पालन करने के लिए तैयार है, जो शुक्रवार रात से लागू हुआ है। यूक्रेन की समाचार एजेंसी उक्रइंफॉर्म के अनुसार, जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा, “यूक्रेन संयम का उसी तरह पालन करने को तैयार है और आज हमने रूसी ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर कोई हमला नहीं किया।”
उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका ने ऊर्जा अवसंरचना पर हमलों को एक सप्ताह के लिए रोकने का प्रस्ताव दिया है।
इससे पहले गुरुवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भीषण ठंड को देखते हुए एक सप्ताह तक कीव और अन्य शहरों पर हमले न करने का अनुरोध किया है।
वहीं, शुक्रवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि ट्रंप के अनुरोध के बाद रूस ने 1 फरवरी तक यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने पर सहमति जताई है।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us