एनएसई आईपीओ ओएफएस के तहत आएगा, 3-4 महीने में तैयार होंगे ड्राफ्ट पेपर्स: सीईओ आशीष चौहान

एनएसई आईपीओ ओएफएस के तहत आएगा, 3-4 महीने में तैयार होंगे ड्राफ्ट पेपर्स: सीईओ आशीष चौहान

एनएसई आईपीओ ओएफएस के तहत आएगा, 3-4 महीने में तैयार होंगे ड्राफ्ट पेपर्स: सीईओ आशीष चौहान

author-image
IANS
New Update
NSE IPO will be OFS, draft papers to be prepared in 3–4 months: CEO

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान ने शनिवार को कहा कि आईपीओ लाने के लिए जरूरी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) तैयार करने में करीब 3 से 4 महीने का समय लगेगा। डीआरएचपी किसी भी आईपीओ के लिए सबसे अहम दस्तावेज होता है।

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान आईएएनएस से बातचीत में आशीष चौहान ने करीब 10 साल की देरी के बाद आईपीओ प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी देने के लिए सेबी (एसईबीआई) का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा, 10 साल के बाद सेबी ने आईपीओ प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दी है। इसके लिए हम सेबी के आभारी हैं।

आशीष चौहान ने बताया कि डीआरएचपी तैयार करने के साथ-साथ आईपीओ के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) हिस्से पर भी समानांतर रूप से काम किया जाएगा।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस तैयार होने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा।

एनएसई के पास इस समय करीब 1.91 लाख मौजूदा शेयरधारक हैं और जो लोग ओएफएस के जरिए अपने शेयर बेचने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वे इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

आशीष चौहान ने कहा, करीब 1.91 लाख मौजूदा शेयरधारक हैं। जो लोग पात्र हैं और ओएफएस के जरिए अपने शेयर बेचना चाहते हैं, उनसे समानांतर रूप से शेयर जुटाए जाएंगे।

सेबी से मिली मंजूरी एनएसई के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एनएसई का आईपीओ बीते 10 साल से ज्यादा समय से अटका हुआ था, जिसकी वजह कुछ नियामकीय चिंताएं थीं, जिनमें गवर्नेंस से जुड़ी खामियां और को-लोकेशन मामला शामिल था।

अब सेबी से हरी झंडी मिलने के बाद एनएसई अपने आईपीओ की संरचना और समय-सीमा तय करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

इससे पहले एनएसई के चेयरपर्सन श्रीनिवास इनजेटी ने सेबी की मंजूरी को एक्सचेंज की ग्रोथ जर्नी का एक अहम कदम बताया था।

उन्होंने कहा कि यह फैसला शेयरधारकों के लिए नए मूल्य सृजन (वैल्यू क्रिएशन) का रास्ता खोलेगा और भारत के पूंजी बाजार को मजबूत करने में एनएसई की भूमिका पर भरोसा दिखाता है।

एनएसई साल 2016 से अपने शेयरों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जांच और नियामकीय कारणों से यह प्रक्रिया बार-बार टलती रही।

हाल ही में सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने संकेत दिया था कि एनएसई के आईपीओ को जल्द मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद बाजार से जुड़े लोगों में उम्मीदें बढ़ गई थीं।

--आईएएनएस

डीबीपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment