/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601303656654-999582.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की चीन यात्रा से फलदायी परिणाम प्राप्त हुए, जो चीन-ब्रिटेन सहयोग की व्यापकता और गहराई को प्रदर्शित करते हैं।
क्वो च्याखुन के मुताबिक दोनों देशों के नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि चीन और ब्रिटेन को एक दीर्घकालिक, स्थिर और व्यापक रणनीतिक साझेदारी विकसित करनी चाहिए, और चीन-ब्रिटेन सहयोग की महान क्षमता को महत्वपूर्ण उपलब्धियों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, जिससे चीन-ब्रिटेन संबंधों और सहयोग में एक नया अध्याय लिखा जा सके।
इस यात्रा के दौरान, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और स्टारमर ने व्यापार, कृषि और खाद्य, संस्कृति और बाजार विनियमन के क्षेत्रों में 12 अंतर-सरकारी सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होते हुए संयुक्त रूप से देखा।
उधर, अमेरिका द्वारा क्यूबा को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा घोषित किए जाने से संबंधित सवालों के जवाब में, क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन क्यूबा की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा करने में दृढ़ता से उसका समर्थन करता है, विदेशी हस्तक्षेप का विरोध करता है, और क्यूबा के लोगों को उनके अस्तित्व और विकास के अधिकारों से वंचित करने वाली किसी भी कार्रवाई या अमानवीय कृत्य का दृढ़ता से विरोध करता है।
उधर, पनामा के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चीनी कंपनियों से संबंधित फैसले के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन, चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us