मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। फैमिली ड्रामा अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है और अब चर्चा है कि वह एक रियलिटी शो का हिस्सा होंगे।
28 अगस्त को सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर अनुपमा छोड़ने के बारे में बताया।
नाम न बताने की शर्त पर एक अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सुधांशु को उनके नखरे और राजनीति के कारण शो छोड़ने के लिए कहा गया है।
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को यह भी बताया कि एक्टर सुधांशु ने एक नया रियलिटी शो साइन किया है।
हालांकि रियलिटी शो के नाम और प्लेटफॉर्म पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सुधांशु बिग बॉस सीजन 18 में शामिल हो सकते हैं।
इस बीच, सुधांशु और अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर कहा,चार सालों से मैं हर रोज एक डेली सोप के जरिए आपके घर आता रहा हूं, एक ऐसा किरदार निभाता रहा हूं, जिसके लिए मुझे बहुत प्यार और नाराजगी मिली, लेकिन वो नाराजगी भी एक तरह से प्यार ही है। अगर आप मेरे किरदार को देखकर नाराज न होते, तो मुझे लगता कि मैं उसे ठीक से नहीं निभा पा रहा हूं।
उन्होंने कहा, मैं आप सभी को भारी मन से बताना चाहता हूं कि अब मैं अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। रक्षाबंधन एपिसोड से मैं शो का हिस्सा नहीं हूं और ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ये बात आप सब को बताऊं।
एक्टर ने कहा कि मैं अब शो अनुपमा में वनराज शाह का किरदार नहीं निभा रहा हूं। मैं सभी के प्यार, सम्मान और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अचानक यह फैसला लेने के लिए माफी चाहता हूं। पर जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है और इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे भविष्य के कामों में हमेशा मुझे प्यार करते रहें।
सुधांशु ने अंत में कहा कि मैं कई नया किरदार निभाऊंगा, एक ही भूमिका में आपको बोर नहीं करूंगा। कृपया भविष्य में भी मुझे सपोर्ट करते रहें।
बता दें कि शो का निर्माण राजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के बैनर तले किया है। इसमें रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.