अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'

अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'

अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'

author-image
IANS
New Update
Why Vivek Agnihotri calls 'The Bengal Files' his protest against erased history

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बंगाल के हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में होगा।

विवेक रंजन का मानना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास में दबाए गए सच के खिलाफ एक विरोध है। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि यह फिल्म उन घटनाओं को सामने लाती है, जिन्हें लंबे समय तक छिपाया गया।

वीडियो के साथ अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, “अमेरिका, मैं आ रहा हूं। ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि दबा हुआ सच है, जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए। इसे अपने बच्चों के साथ देखें। प्रीमियर में मिलते हैं। आगामी 19 जुलाई से 10 अगस्त तक 10 ग्रैंड प्रीमियर होंगे।”

वीडियो में विवेक कहते नजर आए, “मेरे अमेरिकी दोस्तों, मैं खुश हूं कि ‘द बंगाल फाइल्स’ मेरी तीन खास फाइल्स फिल्मों का आखिरी हिस्सा है। ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को आपने सबसे पहले देखा। अब यह तीसरा हिस्सा अमेरिका में रिलीज होने जा रहा है। अगर कश्मीर ने आपको दुखी किया, तो बंगाल आपको झकझोरेगा। यह मेरा विरोध है, क्योंकि आजादी के बाद से राजनेताओं, इतिहासकारों और मीडिया ने हमारे लोगों के नरसंहार और अन्याय को छिपाया।”

उन्होंने कहा कि भारत में सांप्रदायिक हिंसा की जड़ें 80 साल बाद भी हमें प्रभावित करने में सफल रहीं। यह फिल्म आपके बच्चों को हमारी पीड़ा दिखाएगी कि हम सबसे समावेशी समाज हैं।”

‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा, जैसे डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर केंद्रित है। विवेक ने इसे देश का इतिहास और अगली पीढ़ियों के लिए सबक बताया।

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की कहानी को विवेक ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने इसका निर्माण किया है।

‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment