पश्चिमी प्रशांत में तेजी से बढ़े एचआईवी के मामले, डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता

पश्चिमी प्रशांत में तेजी से बढ़े एचआईवी के मामले, डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता

पश्चिमी प्रशांत में तेजी से बढ़े एचआईवी के मामले, डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता

author-image
IANS
New Update
WHO sounds alarm over 'sharp increases' in HIV cases in Philippines, Fiji, Papua New Guinea

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मनीला, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में हाल के वर्षों में एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने फिलीपींस, फिजी और पापुआ न्यू गिनी में बढ़ते संक्रमण को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है।

Advertisment

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि देशों और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

बुधवार को फिजी में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के 38 देशों और क्षेत्रों के स्वास्थ्य मंत्री, सामाजिक संगठनों और विकास सहयोगियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में एचआईवी संकट को समझना और रोकथाम को तेज करने के लिए ठोस उपायों पर चर्चा करना था। डब्ल्यूएचओ और यूएनएड्स एशिया-प्रशांत ने मिलकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि एचआईवी को रोकने और उसका इलाज करने में तेजी लाई जा सके।

फिजी में पिछले दशक में नए एचआईवी मामलों में दस गुना वृद्धि हुई है। खासकर 2024 में इस बीमारी में काफी उछाल देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार, इंजेक्टेबल ड्रग्स का इस्तेमाल इसका मुख्य कारण है। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह संक्रमण अन्य प्रशांत द्वीपों तक फैल सकता है।

फिलीपींस में 2010 से 2024 के बीच नए एचआईवी मामलों में लगभग छह गुना बढ़ोतरी हुई है। इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर समलैंगिक और उभयलिंगी पुरुषों पर पड़ा है। वहीं, पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने महिलाओं और बच्चों में संक्रमण की दर लगातार बढ़ने के मद्देनजर इस साल जून में एचआईवी को राष्ट्रीय संकट घोषित किया।

डब्ल्यूएचओ ने अपने बयान में कहा, इन देशों में एचआईवी रोकने के प्रयासों में कई कमियां हैं। लोगों का समय पर टेस्ट न होना और इलाज तक पर्याप्त पहुंच न होना समस्या को और बढ़ा रहा है।

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक सिया माउ पियुकाला ने कहा, एचआईवी खत्म नहीं हुआ है और इसे रोकने के लिए विशेष रणनीतियों की जरूरत है। टेस्टिंग, इलाज और रोकथाम के प्रयासों को विशेष समूहों और प्रभावित क्षेत्रों के हिसाब से लागू करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा, एचआईवी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में 40 साल हो चुके हैं और अब हम जानते हैं कि क्या करना है। लेकिन अब तुरंत और मिलकर कदम उठाने का समय है। हर सेकंड कीमती है।

यूएनएड्स के क्षेत्रीय निदेशक इमोन मर्फी ने भी इस बात की पुष्टि की कि एचआईवी संकट के लिए और प्रभावी कदम उठाने की काफी जरूरत है।

मर्फी ने कहा, अगर हम सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समूहों के लिए एचआईवी सेवाओं में निवेश करेंगे, तो पूरे समाज की सेहत सुरक्षित रहेगी। इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और जिम्मेदारी की जरूरत है। हर व्यक्ति का स्वास्थ्य, सम्मान और बिना भेदभाव के जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।

बैठक में ऑस्ट्रेलिया, कंबोडिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड और वियतनाम की भी तारीफ की गई। इन देशों ने एचआईवी फैलाव रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए, जैसे कि सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना और नई रणनीतियां लागू करना। इन देशों ने दिखाया कि अगर वैज्ञानिक तरीकों से रोकथाम और सार्वभौमिक एंटीरेट्रोवायरल इलाज को मिलाकर काम किया जाए, तो अच्छे परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

बैठक के अंत में कई सुझाव दिए गए और कहा गया कि एचआईवी को राष्ट्रीय एजेंडों में प्राथमिकता दी जाए। इंजेक्ट करने वाले ड्रग यूजर्स के लिए नुकसान कम करने वाले उपाय बढ़ाए जाएं। समय पर एचआईवी टेस्ट और इलाज सुनिश्चित किया जाए। इलाज के लिए पैसे जुटाने में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का उपयोग किया जाए। भेदभाव को खत्म किया जाए, क्योंकि ये टेस्ट और इलाज में बड़ी बाधा हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment