Advertisment

जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता ने उनको डाइनिंग टेबल से उठने को कहा

जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता ने उनको डाइनिंग टेबल से उठने को कहा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में अनुशासन वाली दिनचर्या को अपनाया और इसका क्रेडिट अपने माता-पिता और अपनी आर्मी बैकग्राउंड को दिया।

हाल ही में अनुष्का मुंबई में एक कार्यक्रम में मौजूद थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान, उनको जीवन में अनुशासन बनाए रखने के बारे में बात करते हुए सुना गया।

सेना अधिकारी कर्नल अजय कुमार शर्मा की बेटी अनुष्का ने कहा, मुझे लगता है कि एक चीज जो मेरे माता-पिता ने बहुत स्वाभाविक रूप से की और मुझे लगता है कि क्योंकि मैं एक आर्मी बैकग्राउंड से हूं, इसलिए हमने बहुत अनुशासन भरा जीवन जिया। उदाहरण के लिए, अगर हम खाने की मेज पर बहुत नखरे करते थे और कुछ खाना नहीं चाहते थे तो हमारे पिताजी हम पर चिल्लाते नहीं थे, वह कहते थे कि, प्लीज तुम चले जाओ, लेकिन जब तुम भूखे हो तो यही खाओगे।

अनुष्का ने आगे कहा, मुझे लगता है कि ये चीजें महत्वपूर्ण हैं। हम अपने माता-पिता द्वारा हमारे लिए किए गए कामों को महत्व देते थे। इसने वास्तव में मुझे चीजों की बहुत सराहना करना सिखाया है।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने 2008 में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अभिनय की शुरुआत की और यशराज फिल्म्स की रोमांस फिल्म बैंड बाजा बारात और जब तक है जान में एक्टिंग से प्रसिद्धि पाई।

अनुष्का बदमाश कंपनी, पटियाला हाउस, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, मटरू की बिजली का मंडोला, पीके, एनएच 10, बॉम्बे वेलवेट, दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में काम किया है। वह ऐ दिल है मुश्किल, सुल्तान, जब हैरी मेट सेजल, संजू, सुई धागा फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। ।

अनुष्का आखिरी बार 2018 की कॉमेडी ड्रामा जीरो में नजर आई थीं, जिसे हिमांशु शर्मा ने लिखा था, आनंद एल राय ने निर्देशित किया था और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

वह पीरियड हॉरर फिल्म बुलबुल की निर्माता थीं, जिसे अन्विता दत्त ने लिखा और डॉयरेक्ट किया था। इसमें अविनाश तिवारी, पाओली डैम, राहुल बोस और परमब्रत चट्टोपाध्याय के साथ मुख्य भूमिका में त्रिपती डिमरी ने काम किया था।

अनुष्का की अगली फिल्म चकदा एक्सप्रेस है। जो झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसको अभिषेक बनर्जी ने लिखा है और प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है। इसमें अनुष्का, दिव्येंदु भट्टाचार्य, रेणुका शहाणे, अंशुल चौहान, कौशिक सेन, महेश ठाकुर हैं।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment