मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री-निर्देशक दिव्या खोसला और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता करण जौहर के बीच तनातनी तेज होती जा रही है।
दरअसल, दिव्या ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ पर कमेंट किया था। दिव्या ने आलिया पर फिल्म के टिकट खरीदने का आरोप लगाया था। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म पर दिव्या की टिप्पणी के बाद करण जौहर और उनके बीच टकराव शुरू हो गया है।
रविवार को दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे का नाम लिए बिना एक-दूसरे पर तंज कसना शुरू कर दिया।
करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में दिव्या का नाम लिए बिना उन्हें मूर्ख कहा है। उन्होंने लिखा, बेवकूफों के लिए खामोश रहना ही सबसे बेहतरीन जवाब है।
दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब दिया, “सच्चाई हमेशा इसके खिलाफ खडे़ मूर्खों को भड़का देती है।
दिव्या ने करण जौहर के पोस्ट का जवाब देते हुए एक अन्य स्टोरी में लिखा, जब आप बेशर्मी से दूसरों की हक की चीज चुराने के आदी हो जाते हैं, तो आप हमेशा चुप ही रहेंगे। आपके पास कोई आवाज नहीं होगी, कोई रीढ़ नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ ने भारत में पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि, दिव्या कलेक्शन को लेकर किसी भी तरह से आश्वस्त नहीं थीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म के कलेक्शन ‘जिगरा’ के पीछे के प्रोडक्शन हाउस के इशारे पर बनाए गए हैं, जिसे हिंदी सिनेमा के प्रमुख फिल्म स्टूडियो में से एक माना जाता है।
दिलचस्प बात यह है कि दिव्या की सावी और आलिया भट्ट की जिगरा में एक कॉमन बात यह है कि सावी में जहां दिव्या अपने पति को बचाने के लिए जद्दोजहद करती हैं। वहीं, जिगरा में आलिया अपने भाई को बचाते हुई दिखाई देती हैं।
जहां सावी ने दो हफ़्तों में सिर्फ 7.83 करोड़ रुपए ही कमाए। वहीं, आलिया की जिगरा ने अपने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए।
--आईएएनएस
डीकेएम/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.