बागेश्वर धाम में विश्राम गृह की दीवार गिरी, एक श्रद्धालु की मौत

बागेश्वर धाम में विश्राम गृह की दीवार गिरी, एक श्रद्धालु की मौत

बागेश्वर धाम में विश्राम गृह की दीवार गिरी, एक श्रद्धालु की मौत

author-image
IANS
New Update
Rest house wall collapses in Bageshwar Dham in MP, one dead

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

छतरपुर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भारी बारिश की वजह से बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हुआ। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के आश्रम में एक पुरानी इमारत की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब सभी लोग उस इमारत में ठहरे हुए थे।

जो दीवार गिरी, वह बागेश्वर धाम में एक धर्मशाला (रेस्ट हाउस) की थी, जहां श्रद्धालुओं को न्यूनतम शुल्क पर रात्रि विश्राम की सुविधा मिलती है। जब यह दुखद हादसा हुआ, तब श्रद्धालु सो रहे थे और मलबे के नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को छतरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली अनीता देवी (40) के रूप में हुई है। वह सोमवार को पूजा-अर्चना करने बागेश्वर धाम पहुंची थीं।

छतरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 12 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम की बिल्डिंग गिरने में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें मेडिकल स्टाफ बेहतर से बेहतर इलाज देने की कोशिश कर रहा है।

डॉ. ओझा दोसाझ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि बागेश्वर धाम से 11 लोग आए थे। इनमें से एक महिला की मौत हो गई। 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें दूसरे अस्पताल भेजा गया है। बाकी घायलों की हालत स्थिर है।

उन्होंने आगे कहा कि ये सभी लोग बागेश्वर धाम में पूजा करने आए थे। इनमें से ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश से हैं। अचानक एक दीवार गिर गई, जिससे 11 लोग घायल हो गए।

एक घायल व्यक्ति, जिसकी भाभी की इस हादसे में मौत हो गई ने आईएएनएस को बताया कि हम बागेश्वर धाम में पूजा करने आए थे। रात में जब हम कमरे में सो रहे थे, तब तेज बारिश के कारण दीवार गिर गई और हम उसके नीचे दब गए। मेरी भाभी की मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए। हम वहां भक्तों के रुकने के लिए बने कमरों में रह रहे थे। उन्होंने हमसे 200 रुपए लिए थे।

एक अन्य रिश्तेदार ने कहा कि मेरी भाभी की मौत हो गई। मेरे पति ठीक हैं, लेकिन मेरी बेटी के पैरों में फ्रैक्चर हो गया है। वहां बहुत लोग थे, कितने थे, ये हम नहीं कह सकते।

एक सप्ताह के भीतर बागेश्वर धाम में घटित यह दूसरी घटना है।

इससे पहले, 3 जुलाई को बारिश से बचने के लिए लोग एक टेंट के नीचे खड़े थे, तभी टेंट का भारी लोहे का एंगल टूटकर गिर गया। यह एंगल एक व्यक्ति के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बमीठा और खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

--आईएएनएस

पीएसके

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment