'शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात', विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल

'शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात', विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल

'शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात', विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल

author-image
IANS
New Update
Vikas Khanna shares enchanting memory of hosting Shah Rukh Khan under a moonlit sky

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने सोशल मीडिया पर बीते समय के कुछ खास पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि एक शाम जब मशहूर अभिनेता शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट में आए थे तो वह उनके लिए जादुई पल था।

Advertisment

विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि जब शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट बंगला आए थे, तो वह उनके लिए बड़ा खूबसूरत पल था। शाहरुख एक छत के नीचे बैठे थे जो कांच से बनी थी, और चांद ठीक ऊपर दिख रहा था। यह देख ऐसा लग रहा था, जैसे वह खुशी से मुस्कुरा रहा हो। कैप्शन में विकास खन्ना ने लिखा कि शाहरुख उस वक्त बहुत भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि दुनिया में भले ही अनगिनत रेस्टोरेंट हों, लेकिन बंगला उन्हें कुछ खास लगा।

विकास खन्ना ने इस याद को फिर से ताजा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें कांच की छत छोटे-छोटे फूल से ढकी नजर आ रही है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब लाखों छोटे-छोटे फूल हमारी कांच की छत पर धीरे-धीरे गिरते हैं, तो उस पल कैसा महसूस होता है, इसे शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है। हमारे रेस्टोरेंट के पास कोई पेड़ भी नहीं हैं, फिर भी हवा, सूरज, बारिश, गुरुत्वाकर्षण और भगवान जैसे खुद मिलकर यह जादू करवा रहे हैं।

विकास खन्ना ने आगे बताया कि शाहरुख ने उस वक्त कहा था, दुनिया में लाखों रेस्टोरेंट हैं, लेकिन बंगला एक ही है। मेरे लिए यह एक ऐसी जगह है, जो हमें, हमारे माता-पिता और पूर्वजों को सम्मान देती है।

विकास ने आगे कहा, शाहरुख की ये बातें सुनकर ऐसा लगा, जैसे पूरा ब्रह्मांड यह कह रहा हो कि ये जगह खास है। यह कोई आम जगह नहीं है, यह तो आस्था का एक जादुई अनुभव है। और मुझे पता है कि ऊपर कोई है, जो हमारे लिए यह जादू रच रहा है।

बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को विकास खन्ना ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा उनके रेस्टोरेंट में आई थीं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment