'जादू वाली चिमकी' से अपनी आवाज के साथ कुछ नया करने का मौका मिला : विद्या गोपाल

'जादू वाली चिमकी' से अपनी आवाज के साथ कुछ नया करने का मौका मिला : विद्या गोपाल

'जादू वाली चिमकी' से अपनी आवाज के साथ कुछ नया करने का मौका मिला : विद्या गोपाल

author-image
IANS
New Update
Vidhya Gopal says, ‘Jaadu Waali Chimki’ from 'Aap Jaisa Koi' helped her explore new 'vocal personality'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगर विद्या गोपाल ने हाल ही में रिलीज फिल्म आप जैसा कोई के गाने जादू वाली चिमकी में अपनी आवाज दी, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गाने में उन्हें अपनी आवाज के साथ कुछ अलग करने का मौका मिला।

Advertisment

इस गाने ने फिल्म के एल्बम में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। लोग इसके मजेदार और जोशीले अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। विद्या की आवाज ने चिमकी के किरदार में जान डालने का काम किया है। यह गाना फिल्म की मुख्य लड़की मधु का एक मजेदार परिचय है।

मधु का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है। वह बंगाली लड़की है, जो मजबूत और दिल से बेहद भावुक स्वभाव की है। उसकी सोच और व्यवहार कभी-कभी अनोखे और उम्मीद से अलग होते हैं।

विद्या गोपाल ने कहा, जादू वाली चिमकी को मिली प्रतिक्रिया बहुत ही प्यार भरी है, जिससे मैं बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं। जैसे ही मैंने यह गाना सुना, मुझे पता था कि इसे रिकॉर्ड करते वक्त बहुत मजा आएगा। इस गाने में मैंने अपनी आवाज के जरिए जो शरारत और ऊर्जा दी है, वो मैंने पहले कभी नहीं आजमाई थी। इसने मुझे अपनी आवाज का एक नया अंदाज आजमाने में मदद की। जादू वाली चिमकी सिर्फ फातिमा सना के किरदार का परिचय ही नहीं है, बल्कि यह उनके किरदार को और भी मजबूत बनाता है।”

विद्या गोपाल ने यह गाना देवेंद्र पाल सिंह के साथ गाया है। इस गाने की धुन जस्टिन प्रभाकरण ने बनाई है और इसके बोल राज शेखर ने लिखे हैं। इन सबकी मेहनत से इस गाने में मधु के किरदार की खासियत को खूबसूरती से दिखाया गया है, उसमें शरारत भी है और भावनाओं की गहराई भी।

विद्या ने आगे बताया, इस गाने में आप एक जीवंत बंगाली लड़की को देख सकते हैं जो बहुत गहराई से महसूस करती है और यही कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है। जस्टिन सर प्रतिभाशाली संगीतकार हैं और उन्हें पहले से पता होता है कि वे अपने गायकों से क्या चाहते हैं, जो मेरे लिए गाने के दौरान बहुत मददगार साबित हुआ। उन्होंने मुझे थोड़ा एक्सपेरिमेंट करने और मजे से मधु की दुनिया को अपनी आवाज में जीवंत करने की आजादी दी। मैंने गाते वक्त उस किरदार को महसूस करने की कोशिश की। शुरू में मैं थोड़ी घबराई हुई थी, लेकिन जस्टिन सर ने मुझमें भरोसा जताया। यह एक रचनात्मक और संतोषजनक अनुभव रहा है।

विद्या गोपाल ने कई लोकप्रिय वेब सीरीज जैसे मिर्जापुर, परमानेंट रूममेट्स, और मॉडर्न लव हैदराबाद में आवाज दी है। उन्होंने मिसेज और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।

हाल ही में विद्या गोपाल ने लाइव ऑडियो-विजुअल एल्बम विद्या गोपाल महफिल भी रिलीज किया। इसमें 8 गाने हैं, जो पारंपरिक संगीत शैलियों जैसे ठुमरी, दादरा और लोक संगीत पर आधारित हैं।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment