वाइब्रेंट गुजरात: एस्सार फ्यूचर एनर्जी ने 5,100 करोड़ रुपए के बायो-फ्यूल प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किया

वाइब्रेंट गुजरात: एस्सार फ्यूचर एनर्जी ने 5,100 करोड़ रुपए के बायो-फ्यूल प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किया

वाइब्रेंट गुजरात: एस्सार फ्यूचर एनर्जी ने 5,100 करोड़ रुपए के बायो-फ्यूल प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किया

author-image
IANS
New Update
Vibrant Gujarat: Essar Future Energy signs MoU for Rs 5,100 crore bio-fuel project (Photo: IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

राजकोट, 12 जनवरी (आईएएनएस)। एस्सार फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए।

Advertisment

इस एमओयू के तहत, एस्सार फ्यूचर एनर्जी देवभूमि द्वारका जिले में एक बड़े पैमाने पर बायोफ्यूल कॉम्प्लेक्स स्थापित करेगी, जिसकी शुरुआती फीडस्टॉक प्रोसेसिंग क्षमता 1 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) होगी।

इस प्रोजेक्ट में 5,100 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश शामिल है और इससे लगभग 350 सीधे रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जिसका संचालन 2029 तक शुरू होने का लक्ष्य है।

यह प्रोजेक्ट एक एसईजेड यूनिट के रूप में विकसित किया जाएगा और इसका फोकस उन सेक्टर्स को डीकार्बनाइज करने पर होगा, जिन्हें कम करना मुश्किल है और यह एविएशन, शिपिंग और सड़क परिवहन के लिए स्वच्छ ईंधन समाधान प्रदान करेगा।

एमओयू पर माननीय कैबिनेट मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, माननीय राज्य मंत्री कौशिकभाई वेकारिया और ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, गुजरात सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में साइन किए गए।

इस डेवलपमेंट पर टिप्पणी करते हुए एस्सार फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड के सीईओ वैभव अग्रवाल ने कहा, “ऊर्जा स्वतंत्रता के लिए एक ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने पर राज्य के फोकस के हिस्से के रूप में, विकसित गुजरात – विकसित भारत 2047 के विजन के साथ, गुजरात औद्योगिक विकास और ऊर्जा परिवर्तन में भारत की यात्रा का नेतृत्व करना जारी रखे हुए है। एस्सार को इस बदलाव में सबसे आगे होने पर गर्व है, जो भविष्य के लिए तैयार, कम कार्बन वाले ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ साझेदारी कर रहा है।”

इस प्रोजेक्ट से क्षेत्रीय विकास में योगदान मिलने की उम्मीद है, साथ ही गुजरात के स्वच्छ ईंधन और बायो-एनर्जी इकोसिस्टम को भी मजबूती मिलेगी।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment