'मायके से जाना… दुखम', हिमानी शिवपुरी ने बयां किया घर से दूर जाने का दर्द

'मायके से जाना… दुखम', हिमानी शिवपुरी ने बयां किया घर से दूर जाने का दर्द

'मायके से जाना… दुखम', हिमानी शिवपुरी ने बयां किया घर से दूर जाने का दर्द

author-image
IANS
New Update
Veteran Actress Himani Shivpuri gets emotional while bidding farewell to her maternal home in Dehradun

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने सोशल मीडिया पर मायके से दूर जाने का भावुक पल साझा किया।

Advertisment

हिमानी शिवपुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पहाड़ों के खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने मायके के साथ जुड़ी यादों और अपने गहरे रिश्ते के बारे में बताया है। वीडियो में वह कार में सफर करती दिख रही हैं और देहरादून में अपने मायके से वापस लौट रही हैं।

मायके से दूर जाने का दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, बाय बाय देहरादून! मायके से जाना… ओहो… दुखम, जैसे संस्कृत में कहते हैं।

वीडियो में, हिमानी शिवपुरी कहती सुनाई देती हैं, हाय! अब देहरादून को अलविदा कहने का समय आ गया है। मैं चाहती हूं कि आप सब मेरे साथ इन खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखें। देखो, कैसे बादल पहाड़ों के पीछे छुप रहे हैं। मायके को छोड़कर जाना हमेशा थोड़ा भावुक कर देता है। मां-बाप यहां तो नहीं हैं, लेकिन मेरा भाई, भाभी और कई रिश्तेदार यहां हैं। देहरादून खास इसलिए है क्योंकि यहां की ताजी हवा और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा अलग ही है। बाय-बाय! अब मुंबई जा रही हूं, काम पर लौटना है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमानी शिवपुरी कई मशहूर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह हम आपके हैं कौन, राजा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, खामोशी, हीरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, हम साथ-साथ हैं, कभी खुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, और कुछ कुछ होता है जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं।

उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्म कंपनियों जैसे यश राज फिल्म्स, राजश्री प्रोडक्शंस और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम किया है।

बॉलीवुड के साथ-साथ हिमानी शिवपुरी भारतीय टीवी इंडस्ट्री में भी अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वर्तमान में हिमानी शिवपुरी लोकप्रिय टीवी सीरीज हप्पू की उलटन पलटन में कटोरी अम्मा यानी कट्टो अम्मा का किरदार निभा रही हैं।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment