लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दवाब से वेनेजुएला नाखुश, रक्षा मंत्री बोले-हम शांति चाहते हैं

लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दवाब से वेनेजुएला नाखुश, रक्षा मंत्री बोले-हम शांति चाहते हैं

लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दवाब से वेनेजुएला नाखुश, रक्षा मंत्री बोले-हम शांति चाहते हैं

author-image
IANS
New Update
Venezuelan Defence Ministry says it rejects any US-subservient government

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काराकास, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने अमेरिकी नौसेना द्वारा वेनेजुएला के तट के पास की गई सैन्य कवायदों की निंदा की है और कहा कि इनसे स्थानीय मछुआरे डर गए हैं। लोपेज ने इन हालात को सदी का सबसे बड़ा खतरा बताया। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश किसी संघर्ष की दिशा में नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा, हम शांति चाहते हैं।

Advertisment

राजधानी काराकास के एक सैन्य अस्पताल के दौरे पर वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं किसी भी ऐसी सरकार को स्वीकार नहीं करेंगी जो अमेरिका के दबाव में काम करे।

सरकारी प्रसारक वेनेजुएला डे टेलीविजन के अनुसार, पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि बोलीवियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल किसी भी ऐसी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो अमेरिका के आगे घुटने टेक रही हो या उसके हितों की गुलाम हो।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ने वेनेजुएला के नागरिकों से अपील की कि वे याद रखें कि कुछ विपक्षी नेताओं ने पहले भी अपने देश के खिलाफ विदेशी हस्तक्षेप की मांग की थी और प्रतिबंध का आह्वान किया था।

लोपेज ने माना कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका जरूरी होती है, लेकिन उन्होंने अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों, खासतौर से कैरिबियन में, से उत्पन्न खतरों के बारे में चेतावनी दी।

वेनेजुएला ने अमेरिका द्वारा कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनके करीबी लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों की भी कड़ी आलोचना की है। काराकास ने इन प्रतिबंधों को अवैध और उपनिवेशवादी सोच का उदाहरण बताया।

वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। ये प्रतिबंध राजनीतिक दबाव डालने और अन्य देशों की सरकारों को कमजोर करने की कोशिश है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के खिलाफ है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के ये कदम राजनीतिक आक्रामकता के उदाहरण हैं और पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा, मानवाधिकार परिषद और कई विशेष दूत इसकी निंदा कर चुके हैं।

मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका इन प्रतिबंधों के जरिए कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि देश को अस्थिर किया जा सके। वेनेजुएला का मानना है कि यह रणनीति सिर्फ कोलंबिया के लिए नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में स्वतंत्र सरकारों को कमजोर करने का हिस्सा है।

--आईएएनएस

पीके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment