वेनेजुएला पर हवाई हमले के बाद सरकार बोली, अमेरिका अपनी मंशा में कामयाब नहीं होगा

वेनेजुएला पर हवाई हमले के बाद सरकार बोली, अमेरिका अपनी मंशा में कामयाब नहीं होगा

वेनेजुएला पर हवाई हमले के बाद सरकार बोली, अमेरिका अपनी मंशा में कामयाब नहीं होगा

author-image
IANS
New Update
Venezuela accuses US of 'serious military aggression' after explosions rock Caracas

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काराकास, 3 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शुक्रवार देर रात अमेरिका के हवाई हमलों के बाद सरकार ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी किया। काराकास ने डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिका सरकार की कड़ी आलोचना की है और उस पर बेहद गंभीर सैन्य हमला करने का आरोप लगाया।

Advertisment

वेनेजुएला सरकार ने अपने बयान में कहा कि यह हमला वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों, खासकर उसके तेल और खनिजों पर कब्जा करने और देश की राजनीतिक आजादी को खत्म करने की कोशिश जैसा लग रहा है।

काराकास के लोगों ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे हवाई जहाजों के उड़ने और धमाकों की आवाज सुनी। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों से काराकास के कई हिस्सों में दहशत फैल गई। कम से कम सात जोरदार धमाकों ने काराकास को हिलाकर रख दिया, जिससे लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए। धमाकों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है। उन्होंने सभी राष्ट्रीय रक्षा योजनाओं को लागू करने का आदेश दिया, जिससे उन्हें लोगों के अधिकारों को सस्पेंड करने और आर्म्ड फोर्सेज की भूमिका बढ़ाने का अधिकार मिल गया।

सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा था, “आज बोलिवर, मिरांडा और हमारे आजादी देने वालों की भावना के साथ वेनेजुएला के लोग एक बार फिर हमले के खिलाफ अपनी आजादी की रक्षा के लिए उठ खड़े हुए हैं। लोगों, सड़कों पर उतरो।”

वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका के हमले को यूनाइटेड नेशंस चार्टर का उल्लंघन बताया। सरकार ने एक बयान में कहा, “वे कामयाब नहीं होंगे। दो सौ साल से ज्यादा आजादी के बाद भी लोग और उनकी जायज सरकार संप्रभुता और अपनी किस्मत खुद तय करने के जरूरी अधिकार की रक्षा के लिए पक्के तौर पर डटे हुए हैं।”

अचानक हुए धमाकों की वजह से लोगों में इस कदर डर समा गया कि वे कन्फ्यूजन और अनिश्चितता के बीच अपने घरों से भाग गए। धमाके की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि राजधानी में कई जगहों से धुएं का गुबार उठ रहा है, हालांकि इन तस्वीरों और वीडियो को सत्यापित नहीं किया जा सकता।

धमाकों के बाद काराकास के कुछ जगहों पर बिजली चली गई। इसमें मिलिट्री बेस भी शामिल है। अधिकारियों ने अभी तक नुकसान या संभावित मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल मामले की जांच और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा टेलीकम्युनिकेशन सेवा में भी थोड़ी रुकावट की खबर सामने आई।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment