अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को दी धमकी, बोले- हथियार नहीं डाला तो हो सफाया हो जाएगा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को दी धमकी, बोले- हथियार नहीं डाला तो हो सफाया हो जाएगा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को दी धमकी, बोले- हथियार नहीं डाला तो हो सफाया हो जाएगा

author-image
IANS
New Update
US vice president Vance says Hamas will be 'obliterated' if it rejects disarmament

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

यरूशलम, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपने हथियार छोड़ने से इनकार किया, तो उसे समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल यह तय करेगा कि गाजा में कौन से विदेशी सैनिक, यदि कोई हों, तैनात हो सकते हैं।

Advertisment

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के अनुसार इजरायल और हमास के बीच पहले चरण में युद्धविराम और बंधकों और कैदियों की रिहाई हो चुकी है। गाजा शांति योजना के तहत हमास को अपने हथियार डालने के साथ ही गाजा से बाहर जाना होगा। इसे लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बयान सामने आया है।

गाजा के ठीक उत्तर में किरयात गत में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि अगर हमास समूह सहयोग करे तो उसे बख्शा जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर वह सहयोग नहीं करता है, तो हमास का सफाया हो जाएगा।

वेंस ने जोर देकर कहा कि व्हाइट हाउस विदेशी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर इजरायल पर दबाव नहीं डालेगा, और इसे इजरायलियों के लिए सहमत होने वाला मामला बताया। उन्होंने आगे कहा कि तुर्किए इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

ट्रंप के पीस प्लान के तहत पहले चरण का काम पूरा हो चुका है; अब दूसरे चरण की संभावना पर काम चल रहा है। इस बीच अमेरिकी अधिकारी ने आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर कहा, क्या मैं 100 प्रतिशत निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि यह काम करेगा? नहीं, लेकिन कोशिश करके मुश्किलें हल होती हैं।

उन्होंने बंधकों और शवों की धीमी गति से बरामदगी पर निराशा भी व्यक्त की। उन्होंने थोड़ा धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा, इनमें से कुछ बंधक हजारों पाउंड मलबे के नीचे दबे हुए हैं। कुछ बंधकों के बारे में तो किसी को पता ही नहीं है कि वे कहां हैं।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धविराम समझौते को उल्लंघन के परस्पर आरोपों के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन इजरायल और हमास दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

बता दें, अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं। ऐसे में उनके इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित इजरायली नेताओं से मिलने की उम्मीद है। मिडिल ईस्ट में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, वेंस की यात्रा से पहले ही इजरायल में मौजूद थे।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment