ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका का यूरोप को संदेश, जेडी वेंस बोले- ट्रंप के बयानों को हल्के में न लें

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका का यूरोप को संदेश, जेडी वेंस बोले- ट्रंप के बयानों को हल्के में न लें

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका का यूरोप को संदेश, जेडी वेंस बोले- ट्रंप के बयानों को हल्के में न लें

author-image
IANS
New Update
US Vice President urges Europe to take Greenland ‘seriously.’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 9 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूरोपीय देशों से ग्रीनलैंड के मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयानों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह द्वीप न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है।

Advertisment

व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडी वेंस ने कहा कि ग्रीनलैंड वैश्विक मिसाइल रक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अमेरिका के सहयोगी देश इस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाते, तो अमेरिका को खुद कार्रवाई करनी पड़ सकती है।

यूरोप में इस विचार को लेकर विरोध के सवाल पर (कि ग्रीनलैंड बिक सकता है), वेंस ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन इस मुद्दे को कूटनीति के जरिए आगे बढ़ाता रहेगा।

उन्होंने कहा, हम कुछ बातें निजी तौर पर कहेंगे और कुछ सार्वजनिक रूप से। यह सिलसिला जारी रहेगा।

वेंस ने कहा, मुझे लगता है कि विदेश मंत्री रुबियो अगले हफ्ते या उसके बाद डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं से मिल सकते हैं।

उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर हुई आलोचनाओं पर कहा कि मीडिया और यूरोप के कुछ वर्ग इस मुद्दे पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, पहली बात, ग्रीनलैंड अमेरिका की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की मिसाइल सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। दूसरी बात, कुछ शत्रुतापूर्ण ताकतों ने इस क्षेत्र में गहरी रुचि दिखाई है।

वेंस ने बताया कि अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगियों पर ग्रीनलैंड की सुरक्षा मजबूत करने का दबाव बना रहा है।

उन्होंने कहा, हम अपने यूरोपीय दोस्तों से सिर्फ इतना कह रहे हैं कि इस भूभाग की सुरक्षा को ज्यादा गंभीरता से लें। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो अमेरिका को कुछ करना पड़ेगा।

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका की संभावित कार्रवाई क्या हो सकती है। वेंस ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही करेंगे।

गौरतलब है कि ग्रीनलैंड, डेनमार्क के अधीन एक स्वायत्त क्षेत्र है। आर्कटिक क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह द्वीप उत्तर अटलांटिक क्षेत्र में सुरक्षा और प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों के लिए लंबे समय से रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता रहा है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment