Advertisment

अमेरिका : मिसिसिपी में पुल ढहने से तीन की मौत, चार घायल

अमेरिका : मिसिसिपी में पुल ढहने से तीन की मौत, चार घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ह्यूस्टन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के दक्षिणी राज्य मिसिसिपी में एक पुल के ढह जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार दोपहर की है।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने स्थानीय मीडिया आउटलेट डब्ल्यूएलबीटी के हवाले से बताया कि सिम्पसन काउंटी के शेरिफ पॉल मुलिंस ने मौतों और चोटों की पुष्टि की है।

मिसिसिपी परिवहन विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि जैक्सन से लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) दक्षिण में राजमार्ग 149 पर स्ट्रांग नदी पर बने पुल को पुल प्रतिस्थापन परियोजना के हिस्से के रूप में 18 सितंबर से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

विभाग ने कहा कि जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, वह जनता के साथ साझा करेगा।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment