अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पर लगाए प्रतिबंध, ड्रग कार्टेल को बढ़ावा देने का आरोप

अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पर लगाए प्रतिबंध, ड्रग कार्टेल को बढ़ावा देने का आरोप

अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पर लगाए प्रतिबंध, ड्रग कार्टेल को बढ़ावा देने का आरोप

author-image
IANS
New Update
US sanctions Colombian President amid worsening bilateral relations

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी वित्त विभाग की तरफ से इस मामले में जानकारी दी गई।

Advertisment

बयान के अनुसार, ट्रंप ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते द्विपक्षीय संबंधों के बीच यह फैसला किया है। अमेरिका ने पेट्रो पर ड्रग कार्टेल को फलने-फूलने की अनुमति देने का आरोप लगाया।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने शुक्रवार को कहा, राष्ट्रपति पेट्रो ने ड्रग कार्टेल को फलने-फूलने दिया है और इस गतिविधि को रोकने से इनकार कर दिया है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रो की पत्नी वेरोनिका अल्कोसर, उनके सबसे बड़े बेटे निकोलस पेट्रो और कोलंबिया के गृह मंत्री अरमांडो बेनेडेटी पर राष्ट्रपति पेट्रो को सहायता, सामान या सेवाएं प्रदान करने या उसकी कोशिश करने का आरोप है।

बयान में कहा गया है कि इन सभी व्यक्तियों की सभी संपत्तियां जो अमेरिका में हैं या अमेरिकी व्यक्तियों के नियंत्रण में हैं, अवरुद्ध कर दी गई हैं। इसकी सूचना अमेरिकी वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) को दी जानी चाहिए।

बयान में आगे कहा गया, गुस्तावो पेट्रो को आज कार्यकारी आदेश 14059 के तहत ऐसी गतिविधियों या लेन-देन में शामिल होने या शामिल होने का प्रयास करने के लिए नामित किया जा रहा है, जिनसे अवैध दवाओं या उनके उत्पादन के साधनों के अंतर्राष्ट्रीय प्रसार में भौतिक रूप से योगदान मिला है या ऐसा होने का खतरा है।

वहीं राष्ट्रपति पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि की है कि उन्हें और उनके परिवार को ओएफएसी सूची में रखा गया है, और अमेरिकी अटॉर्नी डैनियल कोवालिक उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।

पेट्रो ने कहा, दशकों से मादक पदार्थों की तस्करी से प्रभावी ढंग से लड़ने के कारण मुझे उस सरकार से यह प्रतिबंध मिला है, जिसकी हम कोकीन की खपत को रोकने में इतनी मदद करते हैं। यह एक विरोधाभास है, लेकिन हम एक कदम पीछे नहीं हटेंगे और न ही कभी झुकेंगे।

अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में कोलंबियाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह आरोप अत्यंत गंभीर है, जो राष्ट्रपति की गरिमा के विरुद्ध है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कोलंबियाई क्षेत्र में अवैध रूप से हस्तक्षेप करने और इस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय कानून और कूटनीति के मानदंडों का उल्लंघन करने का प्रयास करने के लिए वाशिंगटन की कड़ी आलोचना की।

बेनेडेटी ने एक्स पर अमेरिका के कदम की निंदा करते हुए इसे कोलंबिया की गरिमा की रक्षा करने और अमेरिकी राष्ट्रपति के आरोपों के बीच पेट्रो के साथ खड़े होने का प्रतिशोध बताया, जिन्होंने पिछले रविवार को घोषणा की थी कि वाशिंगटन, कोलंबिया को दी जाने वाली सहायता में तुरंत कटौती करेगा और एक नई टैरिफ दर लागू करेगा।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment