यूनियन कैबिनेट ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 को 9,857 करोड़ रुपए के खर्च के साथ दी मंजूरी

यूनियन कैबिनेट ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 को 9,857 करोड़ रुपए के खर्च के साथ दी मंजूरी

यूनियन कैबिनेट ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 को 9,857 करोड़ रुपए के खर्च के साथ दी मंजूरी

author-image
IANS
New Update
Union Cabinet approves Pune Metro Rail Project Phase 2 with Rs 9,857 crore outlay

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 के तहत 9,857.85 करोड़ रुपए के खर्च के साथ लाइन 4 (खरदी–हडपसर–स्वरगेट–खड़कवासला) और लाइन 4ए (नल स्टॉप–वारजे–माणिक बाग) को मंजूरी दी। यह कदम पुणे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बढ़ावा देने में अहम होगा।

Advertisment

कैबिनेट के अनुसार, लाइन 2ए (वनज़–चांदनी चौक) और लाइन 2बी (रामवाड़ी–वाघोली/विट्ठलवाड़ी) की मंजूरी के बाद यह फेज-2 के तहत अप्रूव किया गया दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस अप्रूवल के साथ पुणे मेट्रो का नेटवर्क 100 किलोमीटर से आगे बढ़ जाएगा।

लाइन 4 और 4ए, ईस्ट, साउथ और वेस्ट पुणे में आईटी हब, कमर्शियल जोन, एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन और रेजिडेंशियल क्लस्टर को जोड़ने का काम करेगी। लाइन 4 और 4ए 31.636 किलोमीटर लंबी और 28 एलिवेटेड स्टेशनों वाली होगी।

पांच वर्ष में पूरी होने वाली योजना की अनुमानित लागत 9,857.85 करोड़ रुपए होगी। इसे केंद्र, महाराष्ट्र सरकार और बाहरी बाइलेटरल/मल्टीलेटरल फंडिंग एजेंसियां मिलकर फंड करेंगी।

ये लाइनें पुणे के कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) का एक अहम हिस्सा हैं और खराडी बाईपास और नल स्टॉप (लाइन 2), और स्वर्गेट (लाइन 1) पर ऑपरेशनल और अप्रूव्ड कॉरिडोर के साथ आसानी से जुड़ जाएंगी।

कैबिनेट के अनुसार, ये हडपसर रेलवे स्टेशन पर एक इंटरचेंज भी प्रदान करेंगी और लोनी कालभोर और सासवड रोड की ओर जाने वाले भविष्य के के कॉरिडोर से जुड़ेंगी, जिससे मेट्रो, रेल और बस नेटवर्क में आसान मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महा-मेट्रो) द्वारा लागू किया जाएगा, जो सभी सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिस्टम के काम करेगा।

कैबिनेट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, टोपोग्राफिकल सर्वे और डिटेल्ड डिजाइन कंसल्टेंसी जैसी प्री-कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पहले से चल रही हैं।

अनुमान है कि लाइन 4 और 4ए पर दैनिक यात्रियों की संख्या 2028 में संयुक्त रूप से 4.09 लाख हो जाएगी, 2038 में लगभग 7 लाख, 2048 में 9.63 लाख और 2058 में 11.7 लाख से अधिक हो सकती है।

इसमें से, खराडी-खड़गवासला कॉरिडोर पर 2028 में 3.23 लाख यात्री होंगे, जो 2058 तक बढ़कर 9.33 लाख हो जाएंगे, जबकि नाल स्टॉप-वारजे-माणिक बाग स्पर लाइन पर इसी अवधि में यात्रियों की संख्या 85,555 से बढ़कर 2.41 लाख हो जाएगी।

पुणे को लाइन 4 और 4ए के साथ पहले से अधिक मेट्रो ट्रैक मिलेंगे। साथ ही, एक तेज, ग्रीन और अधिक कनेक्टेड फ्यूचर भी मिलेगा। ये कॉरिडोर आने-जाने में लगने वाले समय को कम करने और नागरिकों को एक सुरक्षित, सस्ता और विश्वसनीय विकल्प देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment