उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ा तनाव, यूएनसी प्रवक्ता का दावा- केपीए सैनिकों ने सीमा पार की तो चलीं गोलियां

उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ा तनाव, यूएनसी प्रवक्ता का दावा- केपीए सैनिकों ने सीमा पार की तो चलीं गोलियां

उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ा तनाव, यूएनसी प्रवक्ता का दावा- केपीए सैनिकों ने सीमा पार की तो चलीं गोलियां

author-image
IANS
New Update
UNC says around 30 North Korean troops crossed inter-Korean border recently, triggering South Korean warning shots

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र कमान (यूएनसी) के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि लगभग 30 उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अंतर-कोरियाई सीमा पार कर की। इसके विरोध में चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया की सेना ने गोलियां चलाईं।

योनहाप समाचार एजेंसी के सवाल में यूएनसी के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी की।

Advertisment

इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सेना की आलोचना की थी कि उसने पिछले सप्ताह सीमा सुदृढ़ीकरण परियोजना पर काम कर रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों को चेताते हुए 10 से ज्यादा गोलियां (वॉर्निंग शॉट्स) चलाईं।

योनहाप के मुताबिक, प्रवक्ता ने ईमेल के माध्यम से कहा कि यूएनसीएमएसी जांच दल ने पुष्टि की है कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) के लगभग 30 सदस्यों ने सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पार को पार किया था।

यूएनसीएमएसी, यूएनसी सैन्य युद्धविराम आयोग का संक्षिप्त रूप है।

अधिकारी ने कहा, आरओके बलों ने केपीए के सैनिकों को कई बार चेतावनी दी कि वे एमडीएल पार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद आरओके बलों ने केपीए सैनिकों को एमडीएल के उत्तरी हिस्से में लौटने के लिए मजबूर करने हेतु एक निश्चित क्षेत्र में चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं।

आरओके, दक्षिण कोरिया के आधिकारिक नाम, कोरिया गणराज्य का संक्षिप्त रूप है।

प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि घटना मंगलवार को घटी। इसके बाद यूएनसीएमएसी के सदस्यों ने मामले की जांच शुरू की।

यूएनसी ने बताया कि उत्तर कोरियाई सैन्य समकक्षों ने इस संबंध में पहले ही बात की थी।

प्रवक्ता ने कहा, यूएनसी गलत व्याख्या और आकस्मिक घटनाओं के जोखिम को कम करने में पूर्व सूचना और संवाद के महत्व को समझता है।

उन्होंने कहा, हम हमारे स्थायी समझौतों से संबंधित अन्य संभावित मुद्दों पर केपीए समकक्षों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

पिछले साल अप्रैल से, उत्तर कोरियाई सैनिकों को एमडीएल के पास कांटेदार तार की बाड़ और टैंक-रोधी अवरोधक लगाते देखा गया था।

--आईएएनएस

पीएके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment