/newsnation/media/media_files/thumbnails/592b0d836c7e87b0b0b51c063a3c8b25-165848.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मोगादिशु, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) राहत एजेंसी के मुताबिक सोमालिया का बड़ा हिस्सा सूखे की चपेट में है और इसका असर करीब 46 लाख लोगों पर पड़ा है।
यूएन ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र ऑफिस फॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स (ओसीएचए) ने कहा कि देश में बारिश नहीं हुई है। बारिश के दो मौसम यूं ही निकल गए। वहीं फंडिंग की कमी से ये स्थिति और गंभीर हो चली है। सोमालिया वैसे भी एक गरीब देश माना जाता है।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में ओसीएचए ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि सोमाली अधिकारी खेती के बर्बाद होने की आशंका जता रहे हैं और ऐसे में मदद की गुहार भी लगा रहे हैं। उनकी अपील है कि तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया जाए तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले चार महीने निर्णायक होंगे। उनके मुताबिक बारिश अप्रैल 2026 से पहले होने की उम्मीद नहीं है। ओसीएचए ने कहा कि अगले साल जनवरी से मार्च तक का मौसम ऐसा ही रहेगा। पानी की कमी, पशुओं का असामान्य पलायन और पशुओं की मौतें बढ़ने की आशंका है, जिससे सोमालिया के कई हिस्सों में गंभीर खाद्य असुरक्षा और बढ़ सकती है।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि फंडिंग की काफी कमी के बावजूद, मानवीय सहायता कर्मी राहत कार्य में जुटे हैं, जिसमें सप्लाई स्टॉक की मैपिंग करना, स्थिति की गंभीरता का आकलन करने के लिए फील्ड लोकेशन का दौरा करना और शुरुआती कार्रवाई के लिए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करना शामिल है।
ओसीएचए ने कहा कि सूखे की स्थिति देश के मध्य, दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्रों में विशेष रूप से गंभीर है। धीरे-धीरे ऐसे हालात अन्य क्षेत्रों में भी पैदा हो रहे हैं। पहले से ही संघर्ष कर रहे समुदाय के लिए ये स्थिति भयावह है। संयुक्त राष्ट्र आपातकालीन राहत समन्वयक ने 6,03,000 से अधिक लोगों को ध्यान में रख सूखे की शुरुआती कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र केंद्रीय आपात राहत कोष से 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित किए हैं।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us