संयुक्त राष्ट्र राहत प्रमुख ने अमेरिका के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र राहत प्रमुख ने अमेरिका के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र राहत प्रमुख ने अमेरिका के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया

author-image
IANS
New Update
UN relief chief sees US Gaza peace proposal opening possibilities for aid delivery

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

संयुक्त राष्ट्र, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख टॉम फ्लेचर ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव से बड़ी मात्रा में जरूरी जीवन रक्षक सहायता पहुंचाने के नए रास्ते खुल सकते हैं।

Advertisment

मानवीय मामलों के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक टॉम फ्लेचर ने कहा, हम शांति के इस मौके का फायदा उठाने के लिए व्यावहारिक और सिद्धांतों के आधार पर काम करने को तैयार और इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की टीमें, संसाधन, ज़रूरी सामान और विशेषज्ञ पहले से मौजूद हैं और वे तेज़ और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए तैयार हैं, जैसा कि मार्च के मध्य में युद्धविराम के दौरान किया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जैसा कि बार-बार कहा गया है, गाजा में सभी तरह की हिंसा रोकना, सामान्य स्थिति बहाल करना और मानवीय सहायता पहुंचाने का रास्ता साफ करना बहुत ज़रूरी है।

फ्लेचर ने कहा कि जरूरी सामानों की गाज़ा में आवाजाही और अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों के काम पर लगे प्रतिबंधों को हटाना अभी भी एक बड़ी ज़रूरत है। इन प्रतिबंधों को हटाने से मानवीय सहायता से जुड़ी टीमें समुदायों के लिए जरूरी सेवाएं फिर से शुरू कर सकेंगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति मदद से वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि निजी कंपनियां बड़े स्तर पर काम करने में सक्षम हों। उनका कहना था कि केवल मानवीय सहायता से गाज़ा की सभी जरूरतें पूरी नहीं की जा सकतीं।

फ्लेचर ने कहा कि यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ये स्थिति बनी रहे, साथ ही पर्याप्त और भरोसेमंद वित्तपोषण मिले ताकि नष्ट हुई सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की मरम्मत हो सके।

संयुक्त राष्ट्र के मानव मदद विभाग के प्रमुख फ्लेचर ने बताया कि गाज़ा पट्टी का पूरा इलाका, खासकर गाज़ा शहर, इज़रायली बमबारी से बहुत ज्यादा नुकसान झेल रहा है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि बुधवार से रविवार तक डेर अल-बलाह के उत्तर-पश्चिमी इलाके में इजरायली हमले बढ़ गए। इन हमलों में कम से कम 89 फिलिस्तीनी जान गंवा चुके हैं।

ओसीएचए ने बताया कि गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अगस्त में अकाल की पुष्टि के बाद से 35 बच्चे और कुल 175 लोग भूख और खराब पोषण की वजह से मर गए हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment