यूएन अधिकारी ने जेल में इमरान खान की स्थिति पर जताई चिंता

यूएन अधिकारी ने जेल में इमरान खान की स्थिति पर जताई चिंता

यूएन अधिकारी ने जेल में इमरान खान की स्थिति पर जताई चिंता

author-image
IANS
New Update
Sept 2019,New York,United Nations,Climate Action Summit 2019,Climate Action Summit,Imran Khan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जिनेवा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष मानवाधिकार विशेषज्ञ ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान की जेल में कथित रूप से “अमानवीय और गरिमा के खिलाफ” परिस्थितियों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत (स्पेशल रैपोर्टेयर) एलिस जिल एडवर्ड्स ने चेतावनी दी है कि इमरान खान की हिरासत की मौजूदा स्थिति यातना या अन्य क्रूर, अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार की श्रेणी में आ सकती है।

Advertisment

इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद उन पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद समेत कई मामलों में आरोप लगाए गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र की यातना पर विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने कहा, “मैं पाकिस्तानी अधिकारियों से अपील करती हूं कि वे इमरान खान की हिरासत की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मानकों और नियमों के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाएं।”

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर 2023 को रावलपिंडी की अदियाला जेल में स्थानांतरण के बाद से इमरान खान को कथित तौर पर अत्यधिक अवधि तक एकांत कारावास (सॉलिटरी कन्फाइनमेंट) में रखा गया है। उन्हें दिन के 23 घंटे सेल में बंद रखा जाता है और बाहरी दुनिया से उनका संपर्क बेहद सीमित है। इसके अलावा, उनके सेल पर लगातार कैमरा निगरानी भी बताई गई है।

यूएन विशेषज्ञ ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत लंबे या अनिश्चितकालीन एकांत कारावास पर प्रतिबंध है और यदि यह 15 दिनों से अधिक चलता है, तो इसे मनोवैज्ञानिक यातना माना जाता है।

एडवर्ड्स ने कहा, “इमरान खान का एकांत कारावास बिना किसी देरी के समाप्त किया जाना चाहिए। यह न केवल अवैध है, बल्कि लंबे समय तक अलगाव उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल सकता है।”

प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि इमरान खान को न तो खुले में घूमने की अनुमति दी जाती है और न ही अन्य कैदियों से मिलने-जुलने का मौका मिलता है। उन्हें सामूहिक नमाज में हिस्सा लेने से भी रोका गया है। इसके अलावा, अदालत द्वारा अधिकृत वकीलों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से मुलाकातें अक्सर बाधित की जाती हैं या समय से पहले समाप्त कर दी जाती हैं।

यूएन विशेष दूत के अनुसार, इमरान खान को एक छोटे से सेल में रखा गया है, जहां प्राकृतिक रोशनी और पर्याप्त वेंटिलेशन की कमी है। उन्होंने कहा कि सर्दी और गर्मी दोनों मौसमों में सेल का तापमान अत्यधिक हो जाता है। खराब हवा के संचार के कारण दुर्गंध और कीड़ों की समस्या पैदा हो गई है, जिससे इमरान खान को मतली, उल्टी और वजन में स्पष्ट गिरावट जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं।

एडवर्ड्स ने कहा, “स्वतंत्रता से वंचित किसी भी व्यक्ति के साथ मानवता और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। हिरासत की परिस्थितियां व्यक्ति की उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के अनुरूप होनी चाहिए, जिसमें उचित सोने की व्यवस्था, मौसम से सुरक्षा, पर्याप्त स्थान, रोशनी, हीटिंग और वेंटिलेशन शामिल है।”

उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा भी नहीं दी जा रही है और उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से उनके निजी चिकित्सकों को उनसे मिलने की अनुमति देने का आग्रह किया।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment