टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 मौत, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताया दुख

टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 मौत, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताया दुख

टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 मौत, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताया दुख

author-image
IANS
New Update
UN Secretary-General Antonio Guterres

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

यूनाइटेड नेशंस, 8 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अमेरिका के टेक्सास राज्य में बाढ़ के कारण हुई मौतों से दुखी हैं।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव को टेक्सास में हाल ही में आई बाढ़ के कारण जानमाल के नुकसान, खासकर बड़ी संख्या में बच्चों की मौत पर गहरा दुख है। यह त्रासदी उस समय हुई, जब हॉलिडे वीकेंड के दौरान उत्सव का माहौल होना चाहिए था।

प्रवक्ता ने कहा, गुटेरेस ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित सभी लोगों, टेक्सास के नागरिकों और अमेरिका सरकार के साथ एकजुटता जताई है।

अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका के टेक्सास में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई है, जबकि कई लोग लापता भी हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राहत और बचाव दल की टीमें नदी के किनारों पर अभियान चला रही हैं, जो कीचड़ से भरे पड़े हैं। वहीं, इस क्षेत्र में अभी भी बारिश और तूफान की आशंका जताई जा रही है। त्रासदी के चार दिन बीत जाने के बाद जीवित बचे लोगों के मिलने की उम्मीदें अब धुंधली हो रही हैं।

कैंप मिस्टिक, जो एक ईसाई लड़कियों का समर कैंप है, उसने कम से कम 27 लड़कियों और स्टाफ सदस्यों के इस आपदा में मारे जाने की पुष्टि की है। अब भी 10 लड़कियां और एक कैंप काउंसलर लापता हैं।

वहीं, व्हाइट हाउस ने उन सुझावों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के बजट में कटौती के कारण आपदा प्रतिक्रिया प्रभावित हो सकती थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 84 पीड़ितों की मौत कैर काउंटी में हुई। इनमें 56 वयस्क और 28 बच्चे शामिल हैं। कैंप मिस्टिक ने कहा, हमारे दिल उन परिवारों के साथ टूटे हुए हैं जो इस त्रासदी को झेल रहे हैं।

काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि 22 वयस्कों और 10 बच्चों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

70 वर्षीय कैंप मिस्टिक के सह-मालिक और निदेशक रिचर्ड ईस्टलैंड बच्चों को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे।

नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के अनुसार आगामी दिनों में और तूफान आ सकते हैं, जिससे और अधिक बाढ़ आ सकती है।

--आईएएनएस

आरएसजी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment