Advertisment

लेबनान और इजरायल संघर्ष: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने तत्काल तनाव कम करने पर दिया जोर

लेबनान और इजरायल संघर्ष: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने तत्काल तनाव कम करने पर दिया जोर

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र, 24 सितंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान पर इजरायली बमबारी को लेकर चिंता जाहिर की। वह लेबनानी अधिकारियों की ओर से बच्चों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने की जानकारी मिलने से बेहद चितित हैं।

यूएन प्रमुख इजरायल और लेबनान को अलग करने वाले बफर जोन ब्लू लाइन पर बढ़ते तनाव से चितित हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि यूएन प्रमुख इजरायली बमबारी की वजह से हजारों लोगों के विस्थापित होने और हिजबुल्लाह द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों से भी दुखी हैं।

गुटेरेस ने ब्लू लाइन के दोनों ओर संयुक्त राष्ट्र कर्मियों सहित नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता व्यक्त की तथा जानमाल के नुकसान की कड़ी निंदा की।

बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने तत्काल तनाव कम करने की बात कही। उन्होंन कहा कि सभी प्रयास कूटनीतिक समाधान के लिए समर्पित होने चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

बयान में कहा गया की यूएन प्रमुख ने सभी पक्षों को संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी की याद दिलाई है। उन्होंने स्थिरता बहाल करने के लिए तुरंत शत्रुता समाप्त करने की अपील की।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 356 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 24 बच्चे और 42 महिलाएं शामिल हैं, तथा 1,246 अन्य घायल हो गए।

इजरायल के सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने सोमवार शाम को घोषणा की कि देश अपने सैन्य अभियान के अगले चरणों की तैयारी कर रहा है।

हलेवी ने बताया कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में लगभग 1,100 टारगेट को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, हम लक्ष्यों पर हमला कर रहे हैं और अगले चरणों की तैयारी कर रहे हैं।

इजरायली हमलों के जवाब में, हिजबुल्लाह ने पूरे सोमवार को उत्तरी इजरायल की ओर 180 से अधिक रॉकेट दागे। यह जानकारी इजरायल की सेना दी और कहा कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने कुछ रॉकेट्स को रोक दिया, जबकि अन्य इजरायली क्षेत्र में गिरे, जिससे आग लग गई।

रेस्क्यू सर्विस के मैगन डेविड एडोम ने बताया कि छर्रे लगने से पांच लोग घायल हो गए।

--आईएएनएस

एमके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment