मालवाहक जहाज पर हूती हमले में चालक दल के 4 सदस्य मारे गए, ब्रिटेन ने की निंदा

मालवाहक जहाज पर हूती हमले में चालक दल के 4 सदस्य मारे गए, ब्रिटेन ने की निंदा

मालवाहक जहाज पर हूती हमले में चालक दल के 4 सदस्य मारे गए, ब्रिटेन ने की निंदा

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अदन (यमन), 14 जुलाई (आईएएनएस)। लाल सागर में मालवाहक जहाज पर हूती विद्रोहियों के हमलों में चालक दल के चार सदस्य मारे गए हैं। ब्रिटेन ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि लाइबेरिया-ध्वजवाहक जहाज इटरनिटी-सी पर सवार कई अभी लापता हैं। ब्रिटेन के यमन स्थित दूतावास ने इटरनिटी-सी के सभी चालक दल के सदस्यों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई करने की भी मांग की।

ब्रिटेन ने मैजिक सी और इटरनिटी-सी जहाजों पर हूती हमलों की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया। दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, यूनाइटेड किंगडम लाल सागर में मालवाहक जहाजों मैजिक-सी और इटरनिटी सी पर अनुचित हूती हमलों की निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप जहाज डूब गए और कम से कम चार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं।

पोस्ट में आगे लिखा, हम हूतियों से आह्वान करते हैं कि वे इटरनिटी-सी के सभी जीवित चालक दल के सदस्यों को तुरंत और बिना शर्त रिहा करें। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि लापता लोग जल्द से जल्द अपने परिवारों से मिल जाएंगे।

ब्रिटेन ने यह भी कहा कि हूती विद्रोहियों की ओर से इस तरह के हमलों को दोबारा शुरू करना और हिंसा को बढ़ाना अंतरराष्ट्रीय कानून और नौवहन की स्वतंत्रता का घोर उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि इन हमलों के सबसे बड़े शिकार निर्दोष नाविक और स्थानीय नागरिक हैं।

ब्रिटेन ने बयान में कहा, इन हमलों के जारी रहने से क्षेत्र में अधिक अस्थिरता पैदा होने और यमन को शांति के स्थायी मार्ग से और दूर धकेलने का खतरा है। हूतियों को अपना आक्रमण तुरंत बंद करना चाहिए।

पिछले हफ्ते हूती विद्रोहियों ने दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया, जो ग्रीस की कंपनियों की ओर से संचालित थे। हूतियों ने दावा किया कि वे इजरायली बंदरगाहों की ओर जा रहे थे, इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। ये हमले हूती विद्रोहियों के उस समुद्री अभियान का हिस्सा हैं जो वे उन जहाजों के खिलाफ चला रहे हैं जिनका इजरायल से संबंध है।

फिलहाल हूती विद्रोहियों ने ब्रिटिश बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही दोनों जहाजों के चालक दल के सदस्यों की हिरासत की पुष्टि की है।

--आईएएनएस

डीसीएच/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment